Move to Jagran APP

VIDEO: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपने चर्चित इंटरव्यू पर बोले अक्षय कुमार- 'पॉलिसी पर सवाल करना मेरा काम नहीं'

Akshay Kumar On Interview With PM Modi अक्षय कुमार ने यह इंटरव्यू 2019 में किया था और काफी चर्चित हुआ था। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था। अब सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले अक्षय ने इस इंटरव्यू को लेकर उठे सवालों के जवाब दिये हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2022 08:02 PM (IST)
Hero Image
Akshay Kumar with PM Modi during Interview. Photo- YouTube
नई दिल्ली, जेएनएन। 2019 में बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू किया था, जो काफी चर्चित हुआ था। इस इंटरव्यू में अक्षय ने पीएम मोदी से जिस तरह के सवाल किये थे, उसको लेकर अक्षय की सोशल मीडिया में काफी ट्रोलिंग भी हुई थी। अब इस पूरे मसले पर अक्षय ने अपनी बात रखी है। सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले अक्षय ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिये इंटरव्यू में कहा कि पॉलिसी पर पीएम से सवाल करना उनका काम नहीं है। अगर वो ऐसा करते तो यह फर्जी लगता। 

सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अक्षय इस फिल्म के प्रमोशन में दिलो-जान से जुटे हैं। इसी क्रम में उन्होंने निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ एएनआई को इंटरव्यू दिया, जिसमें फिल्म के अलावा निजी जिंदगी से जुड़े सवालों के भी जवाब दिये। वीडियो में सुनिए अक्षय का पूरा जवाब- 

पीएम के साथ इंटरव्यू पर अक्षय ने कहा- ''मैंने उनसे जो सवाल पूछे, वो दिल से पूछे थे। मैं ऐसी बातें जानना चाहता था, जो एक आम आदमी के जहन में होती हैं। जैसे, पीएम अपनी घड़ी उलटी क्यों पहनते हैं? (वो किस तरह आम खाते हैं) मैं यह जानना चाहता था। नहीं तो, मुझमें और दूसरों में क्या फर्क रह जाता। मैं उनसे पॉलिसीज पर तो बात नहीं कर सकता। यह मेरा काम नहीं है। अगर मैं ऐसा करता तो यह फेक लगता। मैं उनसे सीधे और सहज सवाल पूछना चाहता था। हमने बस बात की और हंसी-मजाक किया। अक्षय ने यह भी कहा कि वो प्रधानमंत्री का इंटरव्यू करने से पहले नर्वस थे, मगर जब बैत शुरू हुई तो पीएम उन्हें मुझे नर्वस महसूस नहीं करने दिया।''

बता दें, अक्षय का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुआ था। बाद में द कपिल शर्मा शो में भी इसका रेफरेंस आया था, जिसका अक्षय ने जवाब दिया था। हालांकि, यह क्लिप ऑन एयर नहीं हुई थी। पृथ्वीराज में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में हैं। मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। पीएम मोदी के साथ अक्षय कुमार का पूरा इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं-