Sanjay Dutt Birthday: विलेन बनकर संजय दत्त ने जब उड़ाई नींद, इन किरदारों में दिखा डरावना रूप
Sanjay Dutt Birthday बहुत कम कलाकार ऐसे हुए हैं जिन्होंने लम्बे समय तक हीरो के साथ विलेन का रोल निभाया हो और दर्शकों ने उन्हें स्वीकार किया हो। संजय दत्त ऐसे ही कलाकारों में गिने जाते हैं जिन्होंने अपने नेगेटिव किरदारों से उतना ही डराया जितना हीरो बनकर प्यार बटोरा। करियर के इस पड़ाव पर वो जमकर प्रयोग कर रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 28 Jul 2023 08:21 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने कभी हीरो बनकर तो कभी विलेन बनकर अपनी शानदार पहचान बनाई है, जो उनकी अदाकारी की रेंज को दिखाता है। जितना प्यार उन्हें हीरो बनने के लिए मिला, उतनी ही मोहब्बत एंटी हीरो और विलेन बनकर बटोरी। संजय के जन्मदिन के मौके पर उनके ऐसे ही किरदारों की बात।
खलनायक
1993 की हिट फिल्मों में से एक रही थी 'खलनायक'। इस फिल्म ने पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया था। संजय दत्त ने बलराम राकेश प्रसाद उर्फ बल्लू का किरदार निभाया था। आज भी लोग फिल्म को देखना बेहद पसंद करते हैं। सुभाष घई निर्देशित फिल्म में संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित भी लीड स्टार कास्ट का हिस्सा थे।
वास्तव
यह वो दौर था, जब संजय दत्त पर्दे पर हर तरह की भूमिका कर रहे थे। हीरो, एंटी हीरो और कॉमिक किरदारों के जरिए उनकी वर्सेटिलिटी सामने आ रही थी। उसी दौर में 'वास्तव' 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त ने गैंगस्टर रघुनाथ नामदेव शिवलकर का रोल निभाया था। इस फिल्म में संजय के एंटी हीरो किरदार को खूब पसंद किया गया। फिल्म में नम्रता शिरोडकर और संजय नार्वेकर भी लीड रोल्स में थे।दाग- द फायर
1999 में ही आयी राज कंवर निर्देशित फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह और महिमा चौधरी के साथ संजय लीड रोल में थे। फिल्म में संजय का किरदार एंटी हीरो था और उनका अभिनय जबरदस्त।