Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trishala Dutt: क्या संजय दत्त से खफा हुई उनकी बेटी? क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा, 'मां-बाप ही अपने बच्चों...'

    संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने परिवार और अपनी मेंटल हेल्थ पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों के मन उत्सुकता जगा दी है कि आखिर ऐसा क्या हो गया है। त्रिशाला ने 25 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने जोर देकर कहा कि परिवार गलत व्यवहार करने की खुली छूट नहीं है।

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:14 PM (IST)
    Hero Image
    संजय दत्त ने की बेटी ने किया क्रिप्टीक पोस्ट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने परिवार और मेंटल हेल्थ पर एक क्रिप्टिक पोस्ट करके सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। संजय के जन्मदिन 10 अगस्त पर बधाई देने के 15 दिन बाद त्रिशाला ने 25 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने परिवार को लेकर काफी कुछ लिख दिया जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं जानने के लिए कि क्या संजय दत्त के घर पर सबकुछ ठीक है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिशाला ने किया क्रिप्टीक पोस्ट

    अपनी पोस्ट में त्रिशाला ने लिखा, 'आपके खून के हर रिश्ते को आपकी जिंदगी में जगह नहीं मिलनी चाहिए। कभी-कभी सबसे ज्यादा थका देने वाले लोग जिन्हें हम जानते हैं उन्हें 'परिवार' कहा जाता है। आपको अपनी शांति बनाए रखने की आजादी है। आपको कम कॉन्टैक्ट या बिल्कुल भी कॉन्टैक्ट नहीं रखने की आजादी है। आपको परिवार की इमेज बनाए रखने की बजाय अपने मेंटल हेल्थ को चुनने का अधिकार है'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- 2025 के सेकंड हाफ में Sanjay Dutt का होगा राज, 4 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कर देंगे धुआं-धुआं

    उन्होंने आगे लिखा, 'क्योंकि 'परिवार' आपको दुर्व्यवहार, हेरफेर या खुद को दोष देने की खुली छूट नहीं देता। आपको ऐसे किसी भी व्यक्ति तक लगातार पहुंच बनाए रखने की जरूरत नहीं है जो आपको चोट पहुंचाता रहे - भले ही उन्होंने आपको पाला हो। जब एक माता-पिता इस बात की ज्यादा परवाह करते हैं कि परिवार दुनिया को कैसा दिखता है, बजाय इसके कि उसमें रहना कैसा लगता है, तो यह एक समस्या है'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    हालांकि त्रिशाला ने अपने नोट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसने उनके पिता संजय दत्त के साथ उनके रिश्तों को लेकर अटकलों को तुरंत हवा दे दी। गौर करने वाली बात यह है कि कुछ हफ्ते पहले ही एक्टर के 66वें जन्मदिन पर त्रिशाला ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थी जो पुरानी यादों को ताजा करती है। जिसका कैप्शन था, 'हर दिन तुमसे और ज्यादा प्यार करती हूं'।

    संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशाला 1988 में जन्मी और शुरुआती दौर में ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया। ऋचा की 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण मौत हो गई थी। फिलहाल त्रिशाला बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर है और अभी संयुक्त राज्य अमेरिका में रहती हैं, जहां वह एक मनोचिकित्सक हैं।

    संजय दत्त ने 2008 में एक्ट्रेस मान्यता दत्त से शादी कर ली थी। इस कपल ने 2010 में जुड़वां बच्चों, शाहरान और इकरा को जन्म दिया। जहां त्रिशाला निजी रहती हैं, वहीं शाहरान और इकरा कभी-कभी अपने माता-पिता के सोशल मीडिया पोस्ट पर दिखाई देते हैं, जिससे फैंस को दत्त फैमिली की झलक मिलती रहती है।

    यह भी पढ़ें- Nargis Dutt की पोती एकदम हैं दादी की कार्बन कॉपी, फैंस बोले- 'संजय दत्त जैसी आंखें और ग्रैंड मां जैसा चेहरा'