Sanjay Dutt Birthday: इन पांच फिल्मों ने जमाया संजय दत्त के अभिनय का सिक्का, 'मुन्नाभाई' तो आज भी हैं मिसाल
Sanjay Dutt Birthday संजय दत्त इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाकर अभिनय के रंग जमाये। इनमें कुछ भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गये हैं। संजय की निजी जिंदगी भले ही विवादित और उतार-चढ़ाव से भरी रही हो मगर अदाकारी के मामले में उन्होंने अपनी रवानगी कायम रखी। पहली ही फिल्म से उन्होंने अपने किरदारों से प्रभावित किया।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 28 Jul 2023 07:11 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के 'बाबा' यानी संजय दत्त 29 जुलाई को 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1959 में सुनील दत्त और नरगिस के घर जन्मे संजय दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बनाया है। फिल्मी परिवार से होने के बावजूद उन्होंने अपने अभिनय से अपने लिए खास जगह बनायी है। संजू बाबा ने लीड एक्टर के तौर पर कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है, आइए जानते हैं।
रॉकी (1981)
यह संजय दत्त की डेब्यू फिल्म थी, जिसे उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही। फिल्म में संजय के अलावा टीना मुनीम (अंबानी), अमजद खान और रंजीत भी थे। इस फिल्म ने बॉलीवुड में संजू की इमेज एक रोमांटिक हीरो की बनाई।
नाम (1986)
महेश भट्ट निर्देशित फिल्म में मुख्य भूमिका उनके बहनोई कुमार गौरव ने निभायी थी और संजय सहयोगी किरदार में थे, मगर संजू ने अपने अभिनय से ज्यादा तालियां बटोरीं। पंकज उधास का गाया इस फिल्म का गीत चिट्ठी आई है... आइकॉनिक माना जाता है।
सड़क (1991)
इस फिल्म में संजय की जोड़ी पूजा भट्ट के साथ थी। पूजा के पिता महेश भट्ट ने ही डायरेक्ट किया था। दोनों की एक्टिंग लोगों को खूब पंसद जआई और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। सदाशिव अमरापुरकर भी 'महारानी' के किरदार में खूब जंचे।