Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Sanjay Dutt On Drugs: संजय दत्त पर ड्रग्स का हुआ था ऐसा नशा, 2 दिन बाद टूटी थी नींद, नौकर लगा रोने

Sanjay Dutt On Drugs संजय दत्त को हाल ही में फिल्म शमशेरा में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और वाणी कपूर की अहम भूमिका थी। इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया था।

By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 30 Oct 2022 05:49 PM (IST)
Hero Image
Sanjay Dutt On Drugs: संजय दत्त फिल्म कलाकार है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Sanjay Dutt On Drugs: संजय दत्त ने एक बार उनके जीवन पर पड़े ड्रग्स के अवसर पर चर्चा की थी। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था, 'कई वर्षों पहले उन्होंने ड्रग्स ली और वह सो गए। इसके बाद 2 दिनों के बाद जब उन्हें भूख लगी तब उनकी नींद खुली।' 

संजय दत्त ने कहा, 'ड्रग्स बहुत ही बेकार चीज है'

संजय दत्त ने अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ सलमान खान के शो दस का दम में भाग लिया था। शो पर जैकी श्रॉफ संजय दत्त से पूछते हैं कि उन्हें ड्रग्स के बारे में छात्रों को जागरूक करना चाहिए कि इसका व्यक्तिगत जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है। इस पर संजय दत्त ने कहा, 'ड्रग्स बहुत ही बेकार चीज है।'

View this post on Instagram

A post shared by Farid Khatri (@official_farid_511_fk)

यह भी पढ़ें: Aamir Khan की मां जीनत को पड़ा दिल का दौरा, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, पढ़ें पूरी खबर

संजय दत्त ने कहा, 'मैं नशा करके आया और मुझे दो दिन होश ही नहीं था'

इसके बाद संजय दत्त ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा, 'एक टाइम मैं एकदम सॉलिड नशा करके आया, रूम में जाकर सो गया। दिन का टाइम था 7 या 8 बजे होंगे। मैं उठा, तो भूख लगी थी। मैं एक नौकर का बोला, बहुत पुराना नौकर था। बोला थोड़ा खाना दे दें। तो वह रोने लगा बोला 2 दिन के बाद आप खाना मांग रहे हो। मैंने कहा, '2 दिन कहा, मैं तो कल रात को सोया था। उसने बोला नहीं आप 2 दिन पहले सोये थे। मेरे को होश ही नहीं था। उस दिन मैंने डिसाइड किया कि मैं इसे छोड़ दूंगा।' उससे जिंदगी का नशा बेस्ट।'

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

यह भी पढ़ें: Tiger Shroff का टूटा पैर, वाश बेसिन तोड़ने का कर रहे थे प्रयास, देखें वीडियो

संजय दत्त हमेशा से ड्रग्स के बारे में चर्चा करते हैं

संजय दत्त हमेशा से ड्रग्स के बारे में चर्चा करते हैं। इसके पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं बहुत शर्मीला था। खास करके महिलाओं से इसके लिए मैंने ड्रग्स करना शुरू किया। 10 साल तक मैं अपने रूम में रहा, बाथरूम में रहा, मैं शूट पर नहीं जाता था। मेरा जीवन ऐसा ही था लेकिन फिर सब कुछ बदल गया और मैंने कमबैक किया।'

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)