सम्राट अशोक के वंशज थे Sanjay Dutt, अपने पिछले जन्म को लेकर कभी एक्टर ने किया था दिलचस्प खुलासा
संजय दत्त (Sanjay Dutt) हिंदी सिनेमा के वह कलाकार हैं जिन्होंने रोमांटिक एक्शन कॉमेडी और नेगेटिव हर तरह का रोल प्ले किया है। खलनायक हसीना मान जाएगी वास्तव द रियलिटी जैसी कई फिल्मों में अपनी हुनर दिखाकर संजय दत्त ने एक्टिंग का लोहा मनवाया। उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर ही लाइमलाइट में रही है। एक्टर ने एक बार अपने पिछले जन्म को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की गिनती बॉलीवुड के नामी एक्टर में होती है। मां नर्गिस और पिता सुनील दत्त की तरह ही संजय ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम से नाम कमाया है। हालांकि, उनके साथ कुछ कंट्रोवर्सीज भी रहीं। अफेयर्स से लेकर जेल और ड्रग्स की लत को लेकर, संजय दत्त का करियर फिल्मों और कंट्रोवर्सीज से भरा रहा है।
आज है संजय दत्त का जन्मदिन
आज संजय दत्त (Sanjay Dutt) का 65वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी एक मजेदार बात बताएंगे। 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में संजय दत्त ने अपनी पास्ट लाइफ से जुड़ा एक खुलासा किया था। उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) के शो में एक बार बताया था कि एक ज्योतिषी ने उन्हें उनके पिछले जन्म के बारे में क्या बताया था।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन के मौके पर संजय दत्त को बेटी त्रिशाला और वाइफ मान्यता दत्त ने दी बधाई, शेयर किया खास वीडियो
पिछले जन्म के बारे में संजय दत्त ने किया था ये खुलासा
2005 में 'कॉफी विद करण' में संजय दत्त ने अपनी पास्ट लाइफ से जुड़ा मजेदार खुलासा किया था। उन्होंने एक ज्योतिषी द्वारा उनके पिछले जन्म के बारे में किए गए खुलासा के बारे में बताया था। संजय ने कहा था कि कर्नाटक के शिवनेरी नाम के गांव में गए थे। यहां वह अपने दोस्त के कहने पर गए थे।अशोक सम्राट के वंशज थे संजय
'केजीएफ 2' के विलेन संजय दत्त ने कहा कि पंडित ने उनसे कहा कि उनके पिता का नाम बलराज दत्त है। इस पर एक्टर ने उनसे कहा कि नहीं उनका नाम सुनील दत्त था। इसके बाद पंडित ने ये भी खुलासा किया कि मां का नाम फातिमा हुसैन होना चाहिए। इसके बाद उस पंडित ने कहा कि संजय दत्त पिछले जन्म में अशोक सम्राट के वंशज थे। उनकी पत्नी का उनके शासन में रहे मंत्री से अफेयर था।
संजय ने बताया कि पंडित ने उनसे कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें मृत चाहती थीं इसलिए उन्हें जंग के लिए भेज दिया। लेकिन उन्होंने (संजय दत्त) अपने दुश्मनों का खात्मा किया और बाद में अपनी पत्नी को भी मार दिया। पिछले जन्म में वह शिव भक्त भी थे।