मां नरगिस की पुण्यतिथि पर भावुक हुए संजय दत्त, फोटो शेयर कर बोले I Miss You
संजय दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने परिवार के साथ और अपनी कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस की पुण्यतिथि पर मां के लिए सोशल मीडिया के जरिए ही प्यार जाहिर किया है।
By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Tue, 04 May 2021 07:49 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस दत्त का 3 मई 1981 को निधन हो गया था। आज नरगिस की पुण्यतिथि है। संजय दत्त अपनी मां नरगिस के बेहद करीब थे। वो उनके साथ हर छोटी- बड़ी बात को शेयर किया करते थे। अपनी मां का दुनिया को अलविदा कह देना संजय के लिए भी बेहद दुखद रहा। वो अक्सर हर खास मौके पर अपनी को याद करते हैं। वहीं मां की पुण्यतिथि के मौके पर भी संजय दत्त ने नरगिस को याद किया है।
संजय दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में वो अक्सर अपने परिवार के साथ और अपनी कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस की पुण्यतिथि पर मां के लिए सोशल मीडिया के जरिए ही प्यार जाहिर किया है। संजय दत्त ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए मां के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है।
इस फोटो में संजय दत्त बहुत छोटे हैं, उनकी उम्र करीब 2 या तीन साल रही होगी। फोटो में संजय मां नरगिस की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये संजय के लिए कितनी कीमती तस्वीर होगी। इसे शेयर करते हुए संजय ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसा एक दिन नहीं गुजरता जब आपकी याद न आए मां, मैं आज भी आपको बहुत मिस करता हूं'।Not a day goes by when I don't miss you Ma! pic.twitter.com/wCGwShf2UF
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 3, 2021
गौरतलब है कि संजय दत्त की मां नरगिस भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री थीं। नरगिस ने महज 6 साल की उम्र में फिल्म 'तलाश-ए-हक' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद वो बेबी नरगिस के नाम से मशहूर हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की। नरगिस के अभिनय का जादू कुछ ऐसा था कि साल 1968 में जब बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड देने की बारी आई तो उन्हें ही चुना गया था। नरगिस ने अपने अभिनय से तो सभी को प्रभावित किया ही था साथ ही साथ वो पहली अभिनेत्री थीं जिन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसके अलावा नरगिस ही पहली अभिनेत्री रहीं जिन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मोहित रैना ने लिखा इमोशनल नोट, बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन से हैं दुखी