Heeramandi के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे अध्ययन सुमन, शूट से ठीक दो दिन पहले ऐसे मिला था 'जोरावर' का रोल
Heeramandi The Diamond Bazaar में अध्ययन सुमन भी नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले सीरीज से अभिनेता का पहला लुक रिवील किया गया था। अब अध्ययन सुमन ने खुलासा किया है कि इस सीरीज के लिए पहले उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। खुद संजय लीला भंसाली ने उनका ऑडिशन टेप देखा था लेकिन वह इस सीरीज के लिए पहले सिलेक्ट नहीं हुए थे।
हीरामंडी में अध्ययन सुमन की होगी दोहरी भूमिका
बीच सड़क में अध्ययन सुमन ने दिया था ऑडिशन
मुझे जोरावर के किरदार के ऑडिशन के लिए श्रुति महाजन (कास्टिंग डायरेक्टर) का फोन आया। मैं हिमालय में अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह मना रहा था। जब मैं वहां यात्रा कर रहा था तो मुझे फोन आया। दोपहर एक बजे मुझे बताया गया कि मिस्टर भंसाली तीन बजे मेरा ऑडिशन देखेंगे। किसी तरह मैंने पहाड़ों के बीच कार रोकी और कार में बैठकर एक ऑडिशन क्लिप बनाया।
भंसाली से रिजेक्ट हो गए थे अध्ययन सुमन
अध्ययन सुमन ने बताया कितनी मुश्किल के बाद उन्होंने ऑडिशन क्लिप बनाई, लेकिन वह सिलेक्ट नहीं हुए। अभिनेता ने कहा-मैंने नेटवर्क के लिए लोगों से भीख मांगा और उधार लिया और फिर टेप भेजा। बद्किस्मती से मुझे यह भूमिका नहीं मिली। ईमानदारी से कहूं तो अगर मैंने ऑडिशन दिया होता और मुझे किसी अन्य फिल्म निर्माता की फिल्म या सीरीज में भूमिका नहीं मिलती तो मैं इसे यूं ही जाने देता लेकिन ये संजय लीला भंसाली का शो था और उनके साथ काम करना हर एक्टर का सपना होता है। इसलिए, मैं बहुत निराश था कि यह मेरे लिए काम नहीं आया।