Move to Jagran APP

Sara Ali Khan ने कुछ इस अंदाज में मनाया फ्रेंडशिप डे, शेयर की दोस्तों के साथ खास तस्वीरें

Sara Ali Khan Friendship Day फ्रेंडशिप डे (Friendship day) के मौके पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी दोस्तों के साथ तस्वीर शेयर की हैं। हालांकि एक्ट्रेस का पोस्ट पूरे एक दिन लेट हो गया है लेकिन कोई हर दिन दोस्ती का ही होता है। एक्ट्रेस ने कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की है जिनमें वो अपने गर्लगैंग के साथ चिल करते नजर आ रही हैं।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 07 Aug 2023 06:01 PM (IST)
Hero Image
Sara Ali Khan friends Photo Credit Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan Friendship Day: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान भी अपने पेरेंट्स की तरह फिल्म इंडस्ट्री में छाई हुई है। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है।  

दोस्तों के साथ सारा अली खान की मस्ती

दरअसल, 6 अगस्त को देश भर में फ्रेंडशिप डे  (Friendship day) मनाया गया। कई सेलेब्स ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ फोटोज और वीडियो शेयर किए। वहीं अब सारा अली खान  (Sara Ali Khan) ने भी दोस्तों के साथ तस्वीर शेयर की हैं। हालांकि एक्ट्रेस का पोस्ट पूरे एक दिन लेट हो गया है, लेकिन कोई हर दिन दोस्ती का ही होता है। एक्ट्रेस ने कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की है, जिनमें वो अपने गर्लगैंग के साथ चिल करते नजर आ रही हैं।

सारा की दोस्ती के 10 साल

तस्वीरों में सारा अपने कॉलेज फ्रेंड्स के साथ चिल करते नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें किसी ट्रिप, वेकेशन और नाइट आउट से जुड़ी हैं। सारा ने इस पोस्ट में दोस्तों के साथ कुछ थ्रोबैक फोटोज भी पोस्ट की है, जिनमें एक्ट्रेस कॉलेज के दिनों में बबली गर्ल बनी नजर आईं।

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, दस साल बाद, सबसे शुद्ध प्यार, सबसे घटिया जोक्स, सबसे प्यारी हंसी, बेतुके मजाक, सबसे ऊंची गालियां, सबसे अजीब बोर्ड गेम, बहुत सारी फीलिंग्स, कॉफी और कैलोरी...। सारा को बॉलीवुड में दोस्तों से अलग अपने रियल लाइफ दोस्तों के साथ लाइफ एंजॉय करते देखा जा सकता है।

एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल के साथ नजर आई थी। इसके अलावा वह जल्द मेट्रो इन दिनों और ऐ वतन मेरे वतन में नजर आएंगी। फैंस उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर अनुराग बासु इसी तरह की एक मल्टीस्टारर फिल्म 'लाइफ इन मेट्रो' बना चुके हैं, जिसे साल 2007 में रिलीज किया था।