Move to Jagran APP

Sara Ali Khan: 'कुदसिया और हिदमत...', सारा अली खान ने शेयर की फ्यूचर प्लानिंग, बताया अपने बच्चों का नाम

सारा अली खान (Sara Ali Khan) कुछ समय पहले शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के सेलिब्रिटी चैट शो देसी वाइब (Desi Vibes) में शामिल हुई थीं। जहां दोनों एक्ट्रेसेस ने खूब मस्ती भी की। शो से सारा अली खान का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो शहनाज के साथ अपनी फ्यूचर प्लानिंग डिस्कस करते हुए दिख रही हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraPublished: Thu, 30 Nov 2023 12:41 AM (IST)Updated: Thu, 30 Nov 2023 12:41 AM (IST)
शहनाज गिल के साथ सारा अली खान ने शेयर की फ्यूचर प्लानिंग, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सारा अली खान बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा में गिनी जाती है। प्रोफेशनल हो या पर्सनल एक्ट्रेस हमेशा खुलकर बात करती है। अब एक बार फिर सारा अली खान अपने इस अंदाज के लिए चर्चा में बनी हुई हैं।

सारा अली खान इस बार अपने होने वाले बच्चों को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने बेटे और बेटी के लिए अभी से नाम सोच लिया है। इसके साथ ही उन्होंने सरनेम पर भी कमेंट किया।

यह भी पढ़ें- Animal Advance Booking: रिलीज के पहले ही करोड़ों में पहुंची 'एनिमल' की कमाई, 2 लाख के ज्यादा टिकटें हुई सोल्ड

शहनाज और सारा की चिट चैट

सारा अली खान कुछ समय पहले शहनाज गिल के सेलिब्रिटी चैट शो देसी वाइब में शामिल हुई थीं। जहां दोनों ने खूब मस्ती भी की। शो से सारा अली खान का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो शहनाज के साथ अपनी फ्यूचर प्लानिंग डिस्कस करते हुए दिख रही हैं।

क्या होंगे सारा के बच्चों के नाम ?

शहनाज गिल ने सारा अली खान से पूछा कि क्या उन्होंने अपने बच्चों के नाम सोचे हैं और वो क्या हैं। इस पर सारा ने बिना समय लिए जवाब दिया और कहा कि वो बेटी का नाम कुदसिया रखेगी और बेटे का नाम हिदमत होगा।

सरनेम पर सारा का जवाब

शहनाज गिल ने सारा अली खान से इन नामों का मतलब पूछा, तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें मतलब तो नहीं पता, बस ये नाम सुनने में उन्हें अच्छे लगे। सरनेम पूछने पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो वक्त आने पर ही पता चलेगा, अभी कैसे तय कर सकती हैं।

ये भी पढ़े- Sara Ali Khan के लिए खास रहा IFFI 2023 का मंच, एक्ट्रेस ने रिलीज किया 'ऐ वतन मेरे वतन' का मोशन पोस्टर

View this post on Instagram

A post shared by podcast (@podcasts_shortss)

किन फिल्मों में नजर आएंगी सारा ?

सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनके पास मेट्रो...इन दिनों है। इस फिल्म में सारा के अपोजिट एक्टर आदित्य रॉय कपूर हैं। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु कर रहे हैं, जो 29 मार्च 2024 में रिलीज होगी। इसके अलावा सारा की झोली में ऐ वतन मेरे वतन भी है, जिसमें एक्ट्रेस फ्रीडम फाइटर के किरदार में नजर आएंगी।  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.