Sarfarosh 2 से पहले इन फिल्मों के सीक्वल का रहा दबदबा, अब सालों बाद फिर आने वाली पार्ट 2 वाली मूवीज की बहार
Sarfarosh 2 की अनाउंसमेंट हो गई है। आमिर खान ने खुद फिल्म के सीक्वल पर मुहर लगाई है। हालांकि सरफरोश पहली फिल्म नहीं है जिसका सीक्वल 25 साल बाद आने जा रहा है। इससे पहले भी कई फिल्में हैं जो सालों बाद थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुईं। कुछ तो लाइन में हैं। जानिए उन फिल्मों के बारे में जिनके सीक्वल आ चुके हैं और जो आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा में आज एक ऐसा दौर आ गया है कि जब कोई फिल्म बहुत बड़ी हिट होती है तो तुरंत उसके सीक्वल का एलान कर दिया जाता है। आलम यह है कि अब 90s की हिट फिल्मों के अब सीक्वल आने जा रहे हैं। ताजा उदाहरण 'सरफरोश 2' (Sarfarosh 2) है। आमिर खान स्टारर फिल्म 'सरफरोश' के सीक्वल का 25 साल बाद एलान किया गया है।
साल 1999 में रिलीज हुई जॉन मैथ्यू मैथन निर्देशित 'सरफरोश' को 25 साल हो गये हैं। हाल ही में, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान आमिर खान (Aamir Khan) ने खुद घोषणा की है कि वह सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह बस अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं।
हालांकि, सिर्फ 'सरफरोश' ही नहीं है जिसके सीक्वल को आने में इतना वक्त लगा है। इससे पहले कई फिल्मों के सीक्वल को बनने में सालों लग गये। देखिए लिस्ट...
गदर 2 (Gadar 2)
साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर' का सीक्वल 22 साल बाद पिछले साल रिलीज हुआ। पहली फिल्म की तरह दूसरा पार्ट भी सुपरहिट साबित हुआ। सनी देओल (Sunny Deol), अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा स्टारर फिल्म ने 500 करोड़ के पार कारोबार किया था।
घायल वंस अगैन (Ghayal Once Again)
साल 1990 में रिलीज हुई सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर फिल्म 'घायल' का सीक्वल 26 साल बाद 2016 में रिलीज हुआ था। फिल्म में सोहा अली खान, ओम पुरी, शिवम पाटिल जैसे किरदार लीड रोल में थे। 'घायल' तो 90s की हिट फिल्मों में से एक थी, लेकिन सीक्वल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था।