Satish Kaushik: हांगकांग में 'कैलेंडर' को देख जब खोल दिये थे होटल के दरवाजे, विदेशों में मशहूर थे सतीश कौशिक
Satish Kaushik Death सतीश कौशिक ने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाये हैं। कॉमेडियन की छवि में कैद सतीश ने अपने करियर में संजीदा और नकारात्मक भूमिकाओं वाले रोल भी निभाये थे। उनके जाने से दुखी दोस्त और करीबी अब याद कर रहे हैं।
I just found a badly lit photo with #SatishKaushik. This from a party in Hong Kong. Gosh I miss him a lot! pic.twitter.com/FI6hLU9KQE
— Aseem Chhabra (@chhabs) March 9, 2023
लगी सेल्फी लेने वालों की लाइन
2014 का एक किस्सा शेयर करते हुए असीम लिखते हैं- हांगकांग में हम लोगों का एक ग्रुप टैक्सी पकड़ने की कोशिश कर रहा था। सतीश चल नहीं पा रहे थे तो एक होटल के बाहर बेंच पर बैठ गये। होटल का गार्ड एक सिख था, जिसने सतीश को पहचान लिया और हम सबको होटल की लॉबी में बैठने के लिए जगह देकर खुद टैक्सी बुलाने चला गया। सतीश को देखकर कई भारतीय वहां सेल्फी लेने के लिए पहुंच गये। वो बाहर भी स्टार थे।In 2014 a group of us were trying to hail a cab in Hong Kong. Satish couldn’t walk and sat on a bench outside a hotel. The hotel guard - a Sikh man recognized Satish, asked us to sit in the lobby, while he got us a cab. Desis stopped Satish to take selfies. He was a star. 2/n
— Aseem Chhabra (@chhabs) March 9, 2023
अंग्रेजी में तंग था हाथ
ब्रिक लेन में निभाया ये किरदार
असीम लिखते हैं कि सतीश एक बेहतरीन कलाकार थे, मगर वो कॉमेडियन की छवि में कैद होकर रह गये। ब्रिटिश फिल्म ब्रिक लेन उनके जबरदस्त अभिनय की मिसाल है। इस फिल्म में उन्होंने तनिष्ठा चटर्जी के पति का किरदार निभाया था, जो एब्यूसिव है। यह एक मुश्किल किरदार था और सतीश ने इसमें कई बारीकियां दिखायीं।Satish was a great actor. Sadly he was pigeonholed as a comedian. One of his best performances is in #BrickLane where he acts as @TannishthaC’s abusive husband. It’s a tough performance, but Satish brings out so many nuances to his character. Look out for that film. 4/4 pic.twitter.com/Un7LYnPCXi
— Aseem Chhabra (@chhabs) March 9, 2023