हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार भी थे Satyajit Ray के मुरीद, इस निर्देशक ने की थी ऑस्कर अवॉर्ड की पैरवी
Satyajit Ray हिंदी सिनेमा का वो नाम है जिसको फिल्ममेकर्स कलाकार और सिने प्रेमी बड़े अदब के साथ लेते हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में फिल्ममेकिंग की एक अनोखी परिभाषा कायम करने वाले सत्यजीत रे की आज जयंती मनाई जा रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड (Hollywood) तक तमाम फिल्म निर्माता उनके मुरीद हुआ करते
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा से अगर किसी नाम ने विश्व पटल पर अपनी फिल्मों से छाप छोड़ी है तो वो सत्यजीत रे हैं। 3 मई को भारतीय सिनेमा की उम्र 111 साल हो जाएगी। 2 मई को सत्यजीत रे की 103वीं जयंती है।
सत्यजीत रे का परिवार भी कला और फिल्मी क्षेत्र में रुचि रखता था। बॉलीवुड में जिस तरह से उन्होंने योगदान दिया, उसकी चमक हॉलीवुड तक गई। आलम ये था कि भारत के अलावा विदेशी फिल्ममेकर्स भी सत्यजीत रे के हुनर के मुरीद थे। आइए इस लेख में जानते हैं कि हॉलीवुड के कौन-कौन से फिल्ममेकर्स सत्यजीत रे से प्रेरित थे।
हॉलीवुड के ये फिल्ममेकर्स सत्यजीत रे के मुरीद
सत्यजीत रे हिंदी सिनेमा और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा फिल्मेकर्स में शुमार थे, जो अपने फिल्ममेकिंग के अपने हुनर से दर्शकों का दिल मिनटों में जीत लिया करते थे। सामाजिक मुद्दो पर उन्होंने रे चारूलता और अरण्येर दिन रात्रि जैसी कई शानदार मूवीज बनाई। उनकी इस कला का लोहा हॉलीवुड के कई दिग्गज फिल्ममेकर्स ने माना।
ये भी पढ़ें- सिर्फ एक सीन के खातिर Satyajit Ray ने साल भर रोक दी थी शूटिंग, इतनी मुश्किल के बाद बनी पहली फिल्म
-
अकीरा कुरोसवा
-
एलिया कजान
-
फ्रांसिस फोर्ड कूपोला
-
जॉर्ज लुकास
-
मार्टिन स्कोरसिस
-
क्रिस्टोफर नोलान
-
वेस एंडरसन
ये वे सभी इंग्लिश फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं, जो सत्यजीत रे के निर्देशन और उनकी फिल्मों से काफी प्रभावित थे। इन सभी ने सत्यजीत को लेकर बड़े मंच पर खुलकर बातें की और उनकी तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़ें चुके हैं।