Move to Jagran APP

SatyaPrem Ki Katha: कार्तिक- कियारा की फिल्म में होगा Pasoori गाने का रीमेक, अली सेठी देंगे नया अंदाज

Ali Sethi Song Pasoori In Satyaprem Ki Katha कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा अब तक अपने चार गाने रिलीज कर चुकी है। इस बीच अभिनेता कार्तिक आर्यन और फिल्म के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के नए गाने को लेके एक बड़ी अनाउंसमेंट की है। दुनिया भर में रिकॉर्ड बना चुके कोक स्टूडियो का हिट गाना ‘पसूरी’ अब रिमेक के साथ रिलीज किया जाएगा।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 21 Jun 2023 05:13 PM (IST)
Hero Image
Ali Sethi Song Pasoori In Satyaprem Ki Katha
नई दिल्ली, जेएनएन। सत्यप्रेम की कथा के गाने पहले से ही दर्शकों के बीच अपना जादू चला रहे हैं। ऐसे में फिल्म के नए गाने पर काफी चर्चा हो रही है। इन दिनों बॉलीवुड में रिमिक्स गानों की लहर चल रही है। कभी पुराने गाने तो कभी बाहर के हिट गानों में थोड़ा बॉलीवुड का तड़का और नया फ्लेवर लगा कर परोस दिया जाता है। ऐसे ही एक नए फ्लेवर के साथ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में अली सेठी का मशहूर गाना पसूरी लिया जाने वाला है।

कार्तिक आर्यन ने की अनाउंसमेंट

दुनियाभर में पॉपुलैरिटी कमा चुका कोक स्टूडिया का गाना पसूरी अब सत्यप्रेम की कथा में रीक्रिएट किया जाएगा। फिल्म के डायरेकटर साजिद नाडियाडवाला और अभिनेता कर्तिक आर्यन ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान पसूरी गाने के रिमेक की खबर साझा की और कहा कि गाना खास रूप से फैंस को डेडिकेटेड होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक और कियारा आने वाले दिनों में इस गाने को मुंबई में शूट करेंगे, जहां एक खास सेट भी तैयार किया गया है।

सुपरहिट गाना था पसूरी

पसूरी को फिर से बनाने का मकसद ओरिजिनल गाने की लोकप्रियता को पकड़ना है। इस गाने के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। गाना साल 2022 में आया था। गाने को अली सेठी और शाए गिल ने गाया था। कोक स्टूडियो का पहला ऐसा गाना था, जिसने स्पॉटीफाय के ‘वायरल 50 ग्लोबल’ चार्ट में जगह बनाई थी। इस गाने की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती गई और इसे पूरे दुनिया भर से प्यार मिला और गाने ने इतिहास रच दिया।

कब रिलीज होगी फिल्म

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर सत्यप्रेम की कथा कुछ दिनों बाद 29 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला सत्यप्रेम की कथा को प्रोड्यूस किया है। कार्तिक और कियारा के साथ फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी हैं।