Exclusive: सौरभ शुक्ला बता रहे हैं क्यों देखें उनका थ्रिलर प्ले बर्फ
सौरभ के इस प्ले का मंचन 6 और 7 अप्रैल को किया मुंबई के पृथ्वी थियेटर में किया जायेगा। सौरभ जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में अहम किरदार में नज़र आएंगे।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 05 Apr 2017 04:06 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सौरभ शुक्ला को आपने हाल ही में जॉली एलएलबी के मजेदार किरदार में देखा होगा। किसी दौर में वो तहकीकात जैसे थ्रिलर शो का भी हिस्सा रह चुके हैं। यही वजह है कि उनके जेहन में हमेशा से यह बात रहती है कि पॉलीटिकल प्लेज और सोशल प्लेज तो काफी दिखाए जाते हैं लेकिन थ्रिलर प्ले के साथ भारत में एक्सपेरिमेंट कम होते हैं। इसलिए वो इस बार थ्रिलर प्ले बर्फ लेकर आये हैं।
सौरभ बताते हैं कि थ्रिलर प्ले तैयार करना इतना आसान नहीं होता। वजह यह है कि इसकी तैयारी खास तरह से करनी पड़ती है। बाकी नाटकों में आप कहानी के साथ प्रयोग और ट्रीटमेंट कर सकते हैं लेकिन थ्रिलर प्ले में विजुअल इफेक्ट्स से भी खेलना होता है और फिल्मों के लिए तो हमारे पास काफी ऑप्शन होते हैं लेकिन प्ले करते वक़्त आपको मेहनत करनी पड़ती है। सौरभ ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि इस प्ले के लिए उन्हें कश्मीर की भारी बर्फ़बारी दिखानी थी। थ्रिलर प्ले में आप सिर्फ कह कर नहीं रह सकते कि बर्फ़बारी हो रही है। उसे दिखाना भी होगा। इसके लिए उन्हें खास तरह के स्नो मशीन की जरूरत थी। हिंदुस्तान में जो भी स्नो मशीन हैं, उनसे काफी आवाज आती है और प्ले में वह बाधक बन सकता था। सो, पूरी टीम ने निर्णय लिया कि वो इसे बाहर से मंगवाएंगे। फिर हमने पता किया कि अब्रॉड से अगर हम मंगवाते हैं तो वह काफी महंगी होंगी। फिर सौरभ ने एक रास्ता निकाला, उन्होंने विदेश में इस्तेमाल होने वाली स्नो मशीन के पूरे मेकेनिज़्म को समझा और फिर उसे यहां की मशीन पर आजमाया।यह भी पढ़ें:Exclusive: किसी की जान की कीमत पर ख़ूबसूरत दिखना गलत - अदा शर्मा
सौरभ ने बताया कि उन्होंने इसके लिए चार मशीनें बनायीं। फिर राघव प्रकाश ने स्टेज डिजाइन अलग तरीके से किया। म्यूजिक अनिल चौधरी ने दिया है. लाइटिंग भी अलग तरह से की गई है। इस नाटक में सादिया सिद्दीकी भी भूमिका निभा रही हैं। इस प्ले की कहानी सौरभ के जेहन में तब आयी थी, जब वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर गए थे और उन्होंने कश्मीर को अपने नज़रिये से देखा था। महसूस किया था कि कश्मीर बहुत सुंदर है, मगर वहां आज भी सख्ती और डर का माहौल है। उसी वक़्त सौरभ ने सोचा था कि वो इससे जुड़ी एक कहानी लिखेंगे। सौरभ ने यह भी बताया कि उन्हें थ्रिलर का ज्ञान विजय आनंद की वजह से ही आया। जब वो विजय आनंद के साथ तहकीकात में काम करते थे। सौरभ ने बताया कि उस शो के दौरान विजय आनंद जी बताया करते थे कि थ्रिलर में कहानी क्या है से अधिक कहते किस तरह हैं, यह बहुत अधिक महत्व रखती है।यह भी पढ़ें:भोजपुरी फिल्म बाबरी मस्जिद पर सेंसर ने उठाया सवाल , मेकर्स ने कहा ये लव स्टोरी है
सौरभ के इस प्ले का मंचन 6 और 7 अप्रैल को किया मुंबई के पृथ्वी थियेटर में किया जायेगा। सौरभ जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में अहम किरदार में नज़र आएंगे।