Censor Board Bribe Case: पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी बोले, बिना घूस प्रसून जोशी के यहां कुछ नहीं, दें इस्तीफा
सेंसर बोर्ड इस वक्त करप्शन को लेकर निशाने पर है। हाल फिलहाल में साउथ एक्टर विशाल ने सेंसर बोर्ड को लाखों रुपये देकर फिल्म पास कराने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि फिल्म को पास कराने के लिए उनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा था। विशाल के स्टेटमेंट के बाद सीबीएफसी के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया।
प्रसून जोशी पर लगाया घूस लेने का आरोप
विशाल ने बताया था कि उनकी फिल्म 'मार्क एंटनी' के हिंदी वर्जन को पास कराने के लिए उन्हें सेंसर बोर्ड को 6.5 लाख रुपये घूस खिलाने पड़े थे। उनका स्टेटमेंट सामने आने के बाद इंडस्ट्री में हर तरफ हाहाकार मच गया। इसके बाद सीबीएफसी के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने एक्टर की इन बातों को सच बताते हुए प्रसीन जोशी के इस्तीफे की मांग की है।विशाल ने किया धन्यवाद
उन्होंने आगे लिखा, ''मैं पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के साथ उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जो इस मुद्दे को बाहर लेकर आए। ऐसे एक्शन मेरे जैसे कॉमन मैन के लिए सेंस ऑफ सैटिसफैक्शन की फीलिंग देते हैं कि न्याय जरूर होगा। जय हिंद।''I sincerely thank @MIB_India for taking immediate steps on this important matter pertaining to corruption issue in #CBFC Mumbai. Thank you very much for the necessary action taken and definitely hoping for this to be an example for every government official who intends to or is…
— Vishal (@VishalKOfficial) September 30, 2023
क्या कहा पहलाज निहलानी ने?
#WATCH | On actor Vishal's allegations, former CBFC Chairman Pahlaj Nihalani says, "It is true that the producer himself has said that he has paid the bribe... This is old practice... He has exposed the CBFC very well...When this(Central) government was formed, we heard 'Na… pic.twitter.com/ECFHyGBfu7
— ANI (@ANI) September 29, 2023