Move to Jagran APP

Shaakuntalam Second Trailer: समांथा रुथ प्रभु और देव मोहन की एपिक लव स्टोरी, दूसरे ट्रेलर का वीडियो हुआ वायरल

Shaakuntalam Second Trailer अल्लू अर्जुन की 6 साल की बेटी आर्हा भी फिल्म शाकुंतलम में अहम भूमिका निभा रही है। वह फिल्म में भारत की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं फिल्म में समांथा रुथ प्रभु और देव मोहन की अहम भूमिका है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 05 Apr 2023 07:34 PM (IST)
Hero Image
Shaakuntalam Second Trailer: शाकुंतलम का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shaakuntalam Second Trailer: समांथा रुथ प्रभु और देव मोहन जल्द शाकुंतलम फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज और ड्रामा नजर आ रहा है। समांथा रुथ प्रभु की आगामी फिल्म शाकुंतलम को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित है। इस दोनों की एपिक लव स्टोरी नजर आ रही है।

समांथा शकुंतला और देव मोहन दुष्यंत की भूमिका में हैं

इसमें समांथा जहां शकुंतला की भूमिका है, वहीं, देव मोहन दुष्यंत की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह काफी पसंद किया जा रहा है। इसके विजुअल काफी दिलचस्प बने हैं। दूसरा ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। यह फिल्म अगले सप्ताह रिलीज होने वाली है। ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा, फाइट सीक्वेंस और काफी खूबसूरत नजारे नजर आ रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक ट्रीट बताई जा रही है। यह 2डी और 3डी में रिलीज होगी।

शाकुंतलम का पहला ट्रेलर जनवरी में रिलीज किया गया था

शाकुंतलम फिल्म का पहला ट्रेलर जनवरी में रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था। फिल्म के ट्रेलर पर भी काफी काम किया गया है। हाल ही में, फिल्म का वीडियो गाना मल्लिका-मल्लिका 5 भाषाओं में रिलीज हुआ था। इसमें तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ शामिल है। जहां समांथा शाकुंतलम की भूमिका में है और वह अपने प्यार के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार करती नजर आ रही हैं।

समांथा रुथ प्रभु ने शकुंतला से अपनी तुलना की थी

समांथा रुथ प्रभु ने इसके पहले शकुंतला से अपनी तुलना की थी। उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका उनसे कनेक्ट करती है। इस बारे में बताते हुए समांथा रुथ प्रभु ने कहा था, 'आज की जमाने की महिला होकर भी मैं उनसे कनेक्ट करती हूं। मेरा कैरेक्टर भी उनके जैसा है। वह बहुत मजबूत थी। वह अपने विश्वास को लेकर काफी दृढ़ थी। वह अपने प्यार से प्यार करती है और अपनी बातों पर अडिग रहती है।'

फिल्म कालिदास के संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित है

शाकुंतलम का निर्देशन गुनाशेखर कर रहे हैं। यह कालिदास के संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित है। यह हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 14 अप्रैल को रिलीज होगी। शाकुंतलम में सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉक्टर मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी की भी अहम भूमिका है।