Shabana Azmi Birthday: अभिनय की पाठशाला हैं शबाना आजमी की ये फिल्में, जीते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
Shabana Azmi Birthday शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की उन अदाकाराओं में शामिल हैं जिन्होंने अपने करियर में मसाला फिल्मों के साथ आर्ट सिनेमा में भी खूब काम किया है। हीरो के साथ नाचने-गाने से लेकर गंभीर विषय वाली फिल्मों में संजीदा किरदार निभाये हैं। वो उन अभिनेत्रियों में भी शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं। बर्थडे के मौके पर उनकी ऐसी ही फिल्मों की चर्चा।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 18 Sep 2023 01:23 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक शबाना आजमी ने 18 सितम्बर को उम्र का 73वां पड़ाव छू लिया है। 1950 को हैदराबाद में जन्मी शबाना ने हर तरह के किरदार निभाये हैं। विशुद्ध मसाला फिल्मों से लेकर आर्ट सिनेमा तक में, शबाना की अदाकारी का हुनर देखने को मिलता है।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के साथ लिपलॉक को लेकर खूब चर्चा में रहीं। दोनों वरिष्ठ अभिनेताओं ने इन चर्चाओं को सकारात्मक तौर पर लेते हुए जवाब भी दिये। किरदार की चुनौतियों का सामना करना उनकी विशेषता रही है।
शबाना आजमी ने अब तक 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है और कई बार उन्होने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से अभिनय का लोहा मनवाया है। शबाना को 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी ऐसी फिल्मों की चर्चा, जिनके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किये।
फोटो- शबाना आजमी इंस्टाग्राम
अंकुर
साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म अंकुर का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था। यह फिल्म शबाना आजमी के करियर की पहली थी। पहली ही फिल्म में शबाना के अभिनय का जादू इस तरह चला कि उन्हें साल 1975 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म में शबाना ने एक दलित महिला लक्ष्मी की भूमिका निभाई, जो अपने पति के साथ अपने मकान मालिक के बेटे के घर काम करती है।
यह भी पढ़ें: Shabana Azmi and Alia Bhatt- शबाना आजमी ने शेयर की आलिया के साथ खूबसूरत तस्वीर, बोलीं- आप शीर्ष पर हैंफोटो- स्क्रीनशॉट यू-ट्यूब