'देवरानी' को Kiss कर Shabana Azmi ने देशभर में मचाया था बवाल, इन फिल्मों से बनीं सिनेमा की 'गॉडमदर'
आर्ट और कमर्शियल फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकीं शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने अपने करियर में हर तरह की भूमिका निभाई है। आज भी उनकी गिनती सिनेमा जगत की बेहतरीन अदाकाराओं में आता है। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ उनकी जोड़ी हिट थी और वुमन ओरिएंटेड फिल्मों में भी उनका कोई जवाब नहीं था। देखिए उनकी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shabana Azmi Birthday:18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में जन्मीं शबाना आजमी सिर्फ 23 साल की उम्र में फिल्मों में आई थीं। दुबली-पतली, मासूमियत से भरा चेहरा और खूबसूरत आंखों वाली शबाना FTII से पढ़ाई की और श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर से फिल्मों में कदम रखा और रातोंरात स्टार बन गई। उन्हें इस फिल्म के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिला।
अंकुर के बाद शबाना आजमी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह आर्ट फिल्मों का चेहरा बन गईं। आर्ट के बाद उन्होंने कमर्शियल फिल्मों में भी काम किया और नाम कमाया। उन्होंने 60 साल के करियर में 160 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अपनी उम्दा अदाकारी के लिए शबाना ने 5 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। वह पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित हो चुकी हैं।
शबाना आजमी की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट...
स्पर्श (Sparsh, 1980)
एक विधवा महिला और एक अंधे प्रिंसिपल की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म स्पर्श सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। शबाना आजमी ने नसीरुद्दीन शाह के साथ लीड रोल निभाया था।
अर्थ (Arth, 1982)
शबाना आजमी की बेहतरीन फिल्म अर्थ भी है। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जो पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बाद अपनी एक नई पहचान बनाती है। महेश भट्ट निर्देशित फिल्म में स्मिता पाटिल और राज किरण भी अहम भूमिका में थे।
यह भी पढ़ें- Shabana Azmi की यंग कलाकारों को सलाह, बताया कास्टिंग डायरेक्टर्स को होती है किस तरह के चेहरे की तलाश?