Move to Jagran APP

Shabana Azmi को पसंद आई Vidya Balan की 'दो और दो प्यार', प्रतीक गांधी की तारीफ में कही ये बात

Vidya Balan स्टारर फिल्म दो और दो प्यार को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म देखने के बाद दर्शक स्टार्स के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है और इसमें नजर आने वाले सितारों की जमकर तारीफ की है।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Mon, 22 Apr 2024 04:42 PM (IST)
Hero Image
शबाना आजमी को पसंद आई 'दो और दो प्यार' (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी फिल्म 'दो और दो प्यार' को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। फिल्म को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। अपने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत करने वाली इस फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है। ऐसे में हर बढ़ते दिन के साथ फिल्म की कमाई में थोड़ा-थोड़ा इजाफा देखने को मिला।

विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति स्टारर यह फिल्म कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी काफी पसंद आई है। कुछ दिनों पहले तापसी पन्नू ने फिल्म का रिव्यू शेयर किया था और अब शबाना आजमी ने इस फिल्म की तारीफ की है।

यह भी पढ़ें: Do Aur Do Pyaar Box Office Day 2: दूसरे दिन पटरी पर आई 'दो और दो प्यार', शनिवार को कमाई में आया उछाल

शबाना आजमी को पसंद आई 'दो और दो प्यार'

हाल ही में पैपराजी अकाउंट मानव मंगलानी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें दो और दो प्यार को रेटिंग दी गई थी। इसी पोस्ट पर तारीफ करते हुए दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने कमेंट किया कि मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। शीर्षा गुहा ठाकुरता का निर्देशन बहुत अच्छा है, लेकिन आखिरकार यह स्टार्स ही हैं, जो फिल्म बनाते हैं विद्या बालन, प्रतीक गांधी बेहतरीन हैं।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि विद्या आज हमारे पास आसानी से सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस हैं और प्रतीक एक बहुमुखी अभिनेता हैं। सेंथिल राममूर्ति और इलियाना डिक्रूज कॉन्फिडेंट हैं।

फिल्म ने कितना किया कारोबार

19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह मूवी धीरे-धीरे कमाई कर रही है। पहले दिन 55 लाख के साथ खाता खोलने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 95 लाख का बिजनेस किया और तीसरे दिन फिल्म को छुट्टी का भरपूर फायदा मिला, जिसकी वजह से मूवी ने रविवार को 1.15 करोड़ का बिजनेस किया। अब यह देखना होगा कि नॉन वीकेंड पर भी फिल्म 'दो और दो प्यार' इसी तरह कमाई कर पाती है या फिर इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें: DADP Box Office Day 1: पहले दिन 'दो और दो प्यार' फेल हुई या पास, जानिए ओपनिंग डे पर किया कितना कारोबार