Move to Jagran APP

Shah Rukh Khan Movies: शाह रुख के करियर का निचोड़ हैं ये 20 फिल्में, इनके बिना नहीं बन पाते 'किंग खान'

Shah Rukh Khan Movies शाह रुख खान ने अपने 30 साल से अधिक लम्बे करियर में कई रिकॉर्ड कायम किये हैं। इस साल उनकी दोनों फिल्में पठान और जवान हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। दोनों ने 500 करोड़ क्लब में जगह बनायी है।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 30 Oct 2023 05:54 PM (IST)
Hero Image
शाह रुख खान की 20 फिल्में। फोटो- इंस्टाग्राम, एक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान 2 नवम्बर को 58 साल (Shah Rukh Khan Birthday) का पड़ाव छू लेंगे। तीन दशक से अधिक इंडस्ट्री में गुजार चुके शाह रुख ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाये हैं।

साल 2023 की दो सबसे बड़ी फिल्में पठान और जवान उन्हीं के नाम हैं और अब दिसम्बर में डंकी (Dunki) आने वाली है। बहुत कम कलाकारों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ऐसा है, जैसा किंग खान का है। मगर, कामयाबी की यह इमारत सालों की मेहनत और लगन का नतीजा है। शाह रुख के जन्मदिन के मौके पर उनकी ऐी 20 फिल्में, जिनके बिना वो किंग खान ना बनते। 

डर 

1993 में आयी ‘डर’ में ‘राहुल’ रोमांटिक नाम के मायने ही बदल गए। एक तरफा प्यार में पड़ा आशिक, जिसकी मोहब्बत उसका जुनून बन जाती है। शायद ही कोई अभिनेता अपने करियर के शुरुआत में ऐसे किसी किरदार के लिए हां बोलता, लेकिन शाह रुख ने बड़े ही आसानी से इस किरदार को न सिर्फ हां कहा, बल्कि निभाया भी। आज भी ‘डर’ शाहरुख की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है। जूही चावला किरन के रोल में थीं और सनी देओल उनके मंगेतर।

कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

यह भी पढ़ें: November OTT Movies: नवम्बर में ओटीटी पर खूब होंगे धमाके, इन 23 फिल्मों के साथ गुजारिए हर वीकेंड

बाजीगर 

साल 1993 में शाहरुख की एक और ‘बाजीगर’ आयी, जिसमें वो काजोल और शिल्पा शेट्टी के साथ नजर आए। एक बार फिर शाहरुख ने रोमांटिक और नेगेटिव किरदार को एक साथ पर्दे पर निभाया। यह मूवी बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक रही। अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए कैसे शाह रुख का किरदार ‘अजय’ साजिश रचता है। अगर आपने यह फिल्म मिस कर दी है तो इस मूवी को एक बार न एक बार जरूर देखें।

कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

चमत्कार 

सिर्फ नेगेटिव ही नहीं, बल्कि शाहरुख कॉमेडी में भी उतने ही माहिर हैं। उर्मिला के साथ उनकी फिल्म ‘चमत्कार’ एक लाइट कॉमेडी फिल्म थी। इस मूवी में शाह रुख ने अपने दर्शकों को खूब हंसाया व गुदगुदाया। एक भूत के साथ दोस्ती की यह फिल्म उस दौर में एक नया कॉन्सेप्ट था, जो लोगों को काफी पसंद आया था। नसीरूद्दीन शाह ने फिल्म में भूत का रोल निभाया था। 

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

अंजाम

एक बड़े बिजनेसमैन विजय अग्निहोत्री (शाह रुख खान) का दिल फ़्लाइट अटेंडेंट शिवानी चोपड़ा (माधुरी दीक्षित) पर आ जाता है, लेकिन ट्विस्ट तो तब आता है, जब शिवानी विजय के प्यार को ठुकरा देती है। कैसे एक प्रेम कहानी जुनूनियत में बदल जाती है, कुछ यही कहानी है फिल्म ‘अंजाम’ की। एक बार फिर से शाहरुख ने प्यार में पागल आशिक का किरदार निभाया और हर किसी को डराया भी। इस फिल्म का गाना ‘बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है’ आज भी काफी लोकप्रिय है।

कहां देखें- प्राइम वीडियो

कोयला 

इस फिल्म में शाह रुख एक गूंगे-बहरे व्यक्ति के किरदार में नजर आए। फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी मुख्य किरदार में निभाते दिखे थे। कैसे शाह रुख का किरदार ‘शंकर’, राजा साब (अमरीश पुरी) की कैद से गौरी (माधुरी दीक्षित) को छुड़ाता है, ‘कोयला’ की पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसका निर्देशन राकेश रोशन ने किया था।

कहां देखें- Zee5, YouTube

दिल तो पागल है

शाह रुख खान का ‘राहुल’ का किरदार जिस फिल्म से सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ वो थी मूवी ‘दिल तो पागल है’। एक पैशनेट डांसर और एक रोमांटिक इंसान, जिसका मानना था कि उसके लिए कोई न कोई, कहीं न कहीं बनी है। शाह रुख का यह रोमांटिक अवतार हर किसी को खूब पसंद आया। इस फिल्म में वो करिश्मा और माधुरी के साथ अपनी केमिस्ट्री जमाते नजर आएं। 

कहां देखें- यू-ट्यूब (रेंट पर)

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आज भी दर्शकों की पसंदीदा है। शाह रुख के किरदार राज का काजोल यानी सिमरन के लिए प्यार हो या काजोल शाह रुख की केमिस्ट्री हो, यह फिल्म हर मायने में बॉलीवुड की बेस्ट लव स्टोरीज में से एक रही है। यह सबसे लम्बी चलने वाली फिल्मों में शामिल है।

कहां देखें- यू-ट्यूब मूवीज

मोहब्बतें

शाहरुख और अमिताभ बच्चन को आमने-सामने लाने वाला यह फिल्म आज भी लोगों को याद है। ‘राज आर्यन’ के किरदार में शाह रुख ने लोगों के दिलों में ‘मोहब्बतें’ भर दीं। वहीं, नारायण शंकर (अमिताभ बच्चन) को भी बताया कि प्यार कितनी खूबसूरत चीज है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने शाह रुख की प्रेमिका का रोल निभाया था। हालांकि, ये कैमियो था।

कहां देखें- प्राइम वीडियो

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan और Aishwarya Rai की जोड़ी ने इन फिल्मों में मचाया धमाल, एक में भाई-बहन बनकर लूटा दर्शकों का दिल

कल हो ना हो

इस फिल्म में शाह रुख खान के किरदार ‘अमन’ को लोग आज भी याद करते हैं। उनका अंदाज, उनके डायलॉग्स, हर किसी के दिल में बसे हैं। इसमें शाह रुख के साथ प्रीति जिंटा और सैफ अली खान भी नजर आए  थे। फिल्म में कई ऐसे सींस थे, जिनसे दर्शकों की आंखें नम हो गई थीं।  

कहां देखें- नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो

देवदास

संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ शाह रुख के यादगार किरदारों में से एक रही है। ‘देवदास’ के किरदार में शाह रुख ने एक अलग ही नयापन जोड़ दिया। पारो के लिए देवदास का प्यार हो, पारो से बिछड़ने का गम हो या आखिरी बार पारो को देखने की चाह हो, इन सभी इमोशंस को शाह रुख ने बखूबी पर्दे पर उतारा और हर किसी का दिल जीत लिया।

कहां देखें- प्राइम वीडियो, जिओ सिनेमा

माय नेम इज खान

शाह रुख किसी भी तरह के रोल को बहुत ही सहजता से निभा सकते हैं, इस बात को उन्होंने फिल्म ‘माय नेम इज खान’ से साबित किया। एक ऑटिस्टिक व्यक्ति के किरदार को निभाकर शाह रुख ने हर किसी को चौंका दिया। 

कहां देखें- प्राइम वीडियो

चक दे इंडिया

एक फॉर्मर हॉकी प्लेयर और फिर एक हॉकी कोच ‘कबीर खान’ के किरदार को शाह रुख ने बखूबी निभाया। जिस तरह की इंटेन्स एक्टिंग इस किरदार के लिए जरूरत थी, उन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया। शाह रुख की बेस्ट फिल्मों में से एक है।

कहां देखें- प्राइम वीडियो, यू-ट्यूब मूवीज

डॉन

पुरानी ‘डॉन’ में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी छाप छोड़ी। वहीं, नए ‘डॉन’ में बॉलीवुड के बादशाह ने सबको चौंका दिया। फरहान अख्तर निर्देशित यह शाह रुख की सबसे स्टाइलिश फिल्मों में से एक है। 

कहां देखें- नेफ्लिक्स

जीरो

फिल्म में शाहरुख बउआ सिंह का किरदार निभाते नजर आते हैं, जो भले ही कद में छोटा हो, लेकिन उसका जिंदगी जीने का अंदाज काफी बड़ा था। कैसे उसकी जिंदगी में नाए मोड़ आते हैं और उसे किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, शाहरुख की यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने फीमेल लीड रोल निभाये थे।

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

स्वदेस

नासा के साइंटिस्ट ‘मोहन भार्गव’ के किरदार में शाह रुख ने हर किसी को देशप्रेमी बना दिया। अपने गांव के लिए कुछ करने की तम्मना जब मोहन भार्गव के दिल में जगी तो हर कोई उस किरदार में डूब गया। इसमें कोई शक नहीं कि ‘स्वदेस’ शाह रुख की बेस्ट फिल्मों में से एक है। 

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

रईस

शराब की तस्करी करने वाले ‘रईस आलम’ का किरदार भी काफी सुर्खियां बटोर चुका है। आंखों में सुरमा, पठानी सूट और चलने का अनोखा स्टाइल शाह रुख के इस रोल को यादगार बना देता है। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखाया, लेकिन शाह रुख के फैंस को उनका यह किरदार काफी पसंद आया था। वहीं, महिरा खान के साथ शाहरुख की जोड़ी काफी पसंद की गई थी।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai Movies: 'देवदास' और 'धूम 2' ही नहीं, इन फिल्मों में भी दिखी ऐश्वर्या की टॉप क्लास अदाकारी

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

कुछ कुछ होता है

हाल ही में शाह रुख की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ ने 25 साल पूरे कर लिए। राहुल, अंजली और टीना की तिकड़ी आज भी लोगों को याद है। शाह रुख के किरदार ‘राहुल’ ने 1998 में हर किसी का दिल जीत लिया था। अपनी दोस्त अंजलि (काजोल) के साथ मौज-मस्ती करने वाला राहुल कैसे टीना (रानी मुखर्जी) के प्यार में पड़ जाता है और सबसे पहले अपने दोस्त को यह बताता है। उस दौर में हर तरफ राहुल-अंजलि की दोस्ती की यह फिल्म छाई हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की हिट फिल्मों में से एक रही थी।

कहां देखें- नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो

कभी खुशी कभी गम

बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिक फिल्मों में से एक ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाह रुख एक आदर्श बेटे, अच्छे भाई और दोस्त जैसे पति के रूप में नजर आए। पिता का मान रखते हुए अपने प्यार के भी सम्मान को कायम रखते हुए शाह रुख ने ‘राहुल’ के किरदार को बहुत ही अच्छे से निभाया था।

कहां देखें- नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो

पठान

शाह रुख रॉ एजेंट के लुक में भी काफी बेहतरीन लगे। ‘पठान’ में उनका एक्शन हर किसी को भा गया। दीपिका पादुकोण के साथ एक बार फिर उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आयी। बॉलीवुड को एक अर्से से हिट की तलाश में थी, शाह रुख की ‘पठान’ फिल्म ने इस इंतजार को खत्म कर बॉलीवुड की डूबती नैया को पार लगाया।

कहां देखें- प्राइम वीडियो

जवान

‘पठान’ के बाद शाहरुख ने जलवा बिखेरा फिल्म ‘जवान’ से। थिएटर में सिटियों और तालियों की आवाज गूंजने लगी। हर कोई फिल्म की तारीफ करते नहीं था रहा था। कैप्टन के अंदाज में वो ‘जवान’ बनकर ऑडिएंस के सामने आए तो लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। यह हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। 

कहां देखें- नेटफ्लिक्स (2 नवम्बर से सम्भावित ओटीटी रिलीज)