Move to Jagran APP

Shah Rukh Khan Birthday: 'काली काली आंखें' से 'झूमे जो पठान' तक... SRK के 30 गाने, सुनते ही थिरक उठते हैं कदम

Shah Rukh Khan Birthday शाह रुख खान का जन्मदिन 2 नवम्बर को है। उन्होंने अपने करियर में जितनी फिल्में की हैं संगीत उनकी खासियत रहा है। बाजीगर परदेस डीडीएलजे और अब पठान-जवान के गाने काफी चर्चित रहे हैं। साथ ही फिल्म प्रमोशंस का हिस्सा भी।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 01 Nov 2023 12:55 PM (IST)
Hero Image
शाह रुख खान के हिट गाने। फोटो- एक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाह रुख खान की फिल्में ही नहीं, बल्कि उनके गाने भी उतने ही पॉपुलर होते हैं। अगर हम उनकी फिल्मों को देखें तो उनके हर फिल्म के गानों में एक अलग ही बात होती है। शाह रुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्मों के सुपरहिट गाने। 

1. ऐसी दीवानगी (दीवाना)

खूबसूरत दिव्या भारती और शाह रुख खान पर फिल्माया गया यह गाना, आज भी जब बजता है तो कानों में मिठास घोल देता है। विनोद राठौड़ और अल्का याग्निक द्वारा गाया गया यह गाना एक बेहतरीन ट्रैक है। इस गाने के बोल समीर ने दिए थे और इसमें कोई शक नहीं है कि इसका एक-एक शब्द शाह रुख के किरदार की दीवानगी को बयां कर रहा था। 

यह भी पढे़ं: Shah Rukh Khan Movies- शाह रुख के करियर का निचोड़ हैं ये 20 फिल्में, इनके बिना नहीं बन पाते 'किंग खान'

2. दो दिल मिल रहे हैं (परदेस)

नदीम श्रवण का संगीत, आनंद बख्शी के बोल और कुमार शानू की आवाज ने परदेस फिल्म के इस गाने को हर किसी का पसंदीदा बना दिया। वहीं, शाह रुख और महिमा चौधरी की केमिस्ट्री इस गाने में काफी प्यारी लगी।

3. ये दिल (परदेस)

परदेस फिल्म का ही एक और गाना 'ये दिल दीवाना' आज भी हर टूटे दिल के आशिक को इमोशनल कर देता है। सोनू निगम की आवाज ने इस गाने में एक अलग जोश ही डाल दिया है। ये गाना आज भी लोग लॉन्ग ड्राइव के दौरान प्लेलिस्ट में रखते हैं। दरअसल, इस गाने को फिल्माया भी गया है उसी तरह से, गाने की शुरुआत में शाह रुख खान ड्राइव करते ही नजर आते हैं।

4. बाज़ीगर ओ बाज़ीगर (बाज़ीगर)

शाह रुख के गाने की बात आए और 'बाज़ीगर' के टाइटल ट्रैक की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। यह गाना कुमार शानू और याग्निक ने गाया था और यह एक इंस्टैंट हिट था और आज भी यह गाना काफी लोकप्रिय है।

5. ये काली-काली आंखें (बाज़ीगर)

'बाज़ीगर' फिल्म का ही एक और लोकप्रिय गाना 'ये काली-काली आंखें', आज भी जब डिस्को या पब में बजता है तो हर कोई थिरक उठता है। अनु मलिक द्वारा गाया गया यह गाना शाह रुख और काजोल पर फिल्माया गया था।

6. छइयां-छइयां (दिल से)

शाह रुख का ट्रेन के छत पर मलाइका अरोड़ा के साथ कदम थिरकाना भला कौन भूल सकता है। 'छइयां-छइयां' एक ब्लॉकबस्टर हिट रहा, इस गाने को सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने आवाज दी थी।

7. बड़ी मुश्किल है (अंजाम)

फिल्म अंजाम का यह गाना 'बड़ी मुश्किल' है सिंगर अभिजीत ने गाया था। गाना शाह रुख और माधुरी पर फिल्माया गया एक क्यूट गाना था। इसमें शाहरुख अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं।

8. जादू तेरी नजर (डर)

‘डर’ फिल्म में शाह रुख का डरावना अंदाज हर किसी को डराने के लिए काफी है। विनोद राठौड़, लता मंगेशकर और उदित नारायण की आवाज का यह गाना किसी भी लड़की के तारीफ के लिए एक बेहतरीन ट्रैक है।

9. मैं कोई ऐसा गीत (यस बॉस)

फिल्म यस बॉस का यह गाना सिंगर अभिजीत और अल्का याग्निक ने गाया था। इसे शाह रुख और जूही चावला पर फिल्माया गया था। यह बहुत ही प्यारा गाना था। शाह रुख और जूही की प्यारी केमिस्ट्री इस गाने में साफ नजर आ रही थी।

10. जाती हूं मैं (करण-अर्जुन)

काजोल और शाह रुख पर फिल्माया गया गाना 'जाती हूं मैं' सिंगर कुमार शानू और अल्का याग्निक ने गाया था। इस गाने में दोनों बेस्ट लग रहे थे और दोनों की केमिस्ट्री उससे भी ज्यादा जमी थी।

11. भोली सी सूरत (दिल तो पागल है)

इस गाने के जरिए शाह रुख खान का अपने प्यार के बारे में बयां करना, शायद ही आजकल के किसी गाने में नजर आ सकता है। उदित नारायण और लता मंगेशकर द्वारा गाया गया यह गाना आज भी नया सा लगता है।

यह भी पढ़ें: इस मूवी से बॉक्स ऑफिस के Baazigar बने शाह रुख खान, Salman Khan का रहा बड़ा योगदान

12. तौबा तुम्हारे ये इशारे (चलते चलते)

2003 में आयी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में शाह रुख और रानी मुखर्जी ने लीड रोल्स निभाये थे। इस फिल्म के गाने हिट रहे थे। अभिजीत ने गानों को आवाज दी थी।

13. दिल तो पागल है (दिल तो पागल है)

'दिल तो पागल है' टाइटल ट्रैक को हम इस लिस्ट में शामिल न करें, ऐसा हो ही नहीं सकता। प्यार और प्यार में होने वाले एहसास को बड़ी ही आसानी से उदित नारायण और लता मंगेशकर ने इस गाने के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया। वहीं, शाहरुख, माधुरी और करिश्मा ही नहीं, बल्कि अक्षय कुमार भी इस गाने में काफी बेहतरीन लगे थे।

14. हाय-हाय रे हाय ये लड़का (कुछ कुछ होता है)

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का यह गाना दो दोस्तों की मीठी नोक-झोंक को बखूबी दिखाता है। अल्का याग्निक और उदित नारायण ने इस गाने में आवाज दी है, वहीं इसके बोल समीर ने लिखे। यह गाना काजोल और शाह रुख पर फिल्माया गया था। यह सुनने में जितना ही मजेदार है, इसका पिक्चराइजेशन भी उतना ही अच्छा है।

15. कोई मिल गया (कुछ कुछ होता है)

इसी फिल्म का एक और गाना 'कोई मिल गया' भी शाह रुख के लोकप्रिय गानों में से एक रहा है। बेहतरीन गायक उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति और अल्का याग्निक ने इस गाने को अपनी आवाज दी। इसमें शाह रुख, काजोल और रानी मुखर्जी की तिकड़ी ने खूब धमाल मचाया था और तीनों की ही केमिस्ट्री इस गाने में देखते बनती है।

16. कुछ कुछ होता है (कुछ कुछ होता है)

देखा जाए तो इस फिल्म में कई खूबसूरत गाने थे, जिनमें से एक इसका टाइटल ट्रैक भी था। इस गाने को उदित नारायण और अल्का याग्निक ने आवाज दी थी और इसे शाह रुख, रानी और काजोल पर फिल्माया गया था।

17. बादशाह ओ बादशाह (बादशाह)

शाह रुख बॉलीवुड के बादशाह हैं, यह तो सब जानते ही हैं और यह टाइटल उनके एक फिल्म को भी मिल चुकी है। वहीं, 'बादशाह' फिल्म का गाना 'बादशाह ओ बादशाह', तो मानो शाह रुख के लिए ही बना था। आज भी यह गाना किंग खान का बॉलीवुड में रुतबा बहुत अच्छे से जाहिर करता है कि वो हर दिल के बादशाह हैं। यह गाना भी अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था।

18. कल हो ना हो (कल हो ना हो)

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक में से एक 'कल हो ना हो' शाह रुख खान की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है। वहीं, इस फिल्म के गाने भी क्लासिक हैं, खासकर इसका टाइटल ट्रैक। सोनू निगम की आवाज में यह गाना कानों को सुकून देता है। ज़िन्दगी के हर पल को खुलकर जी लेने के लिए मोटीवेट करने वाले इस गाने की आज भी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है।

19. सूरज हुआ मद्धम (कभी ख़ुशी कभी गम)

शाह रुख खान, काजोल और इजिप्ट की खूबसूरती, कभी खुशी कभी गम फिल्म का गाना 'सूरज हुआ मद्धम' के खूबसूरत लोकेशन इस गाने को और खूबसूरत बना देते हैं। साथ ही सोनू निगम, अल्का याग्निक की आवाज और इसका बेहतरीन म्यूजिक इस गाने को और स्पेशल बनाते हैं। रोमांटिक गानों में अगर इस गाने का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है।

20. मैं अगर कहूं (ओम शांति ओम)

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माया गया यह गाना, काफी बेहतरीन है। वहीं, श्रेया घोषाल और सोनू निगम की आवाज से यह गाना और खूबसूरत बन जाता है।

21. गेरुआ (दिलवाले)

फिल्म ‘दिलवाले’ का गाना ‘गेरुआ’ काजोल और शाहरुख के फ़ैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। कई सालों बाद यह जोड़ी साल 2015 में एक साथ नजर आयी थी। वहीं, बॉलीवुड के हार्टथ्रॉब सिंगर अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा की आवाज में यह गाना और ज्यादा पॉपुलर हो गया।

22. तुझ में रब दिखता है (रब ने बना दी जोड़ी)

पति-पत्नी का रिश्ता कितना गहरा होता है, वो शाह रुख खान की ‘रब ने बना दी जोड़ी’ बेहतरीन तरीके से दिखाती ही। इस फिल्म का गाना ‘तुझ में रब दिखता है’, फेमस सिंगर रूप कुमार राठौड़ द्वारा गाया गया है और यह गाना बॉलीवुड के बेस्ट गानों में से एक है।

23. डांस पे चांस (रब ने बना दी जोड़ी)

‘रब ने बना दी जोड़ी’ के ही एक गाने ‘डांस पे चांस’ में शाह रुख खूब कदम थिरकाते नजर आए। इस गाने को सुनिधि चौहान और लभ जुनेजा ने अपनी आवाज से सजाया था।

24. मैं यहां हूं (वीर-जारा)

‘वीर-जारा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि कम्पोज़र मदन मोहन को एक म्यूज़िकल ट्रिब्यूट है। इस गाने को लोकप्रिय सिंगर उदित नारायण ने अपनी आवाज देकर गाने को अमर बना दिया।

25. दो पल रुका (वीर जारा)

इसी फिल्म का एक और गाना ‘दो पल’, जिसे सोनू निगम ने आवाज दी है, आज भी काफी लोकप्रिय है। फिल्म शाह रुख और प्रीति जिंटा की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है।

26. तुम्हीं देखो ना (कभी अलविदा न कहना)

अल्का याग्निक और सोनू निगम द्वारा गाया गया यह गाना खूबसूरत रानी मुखर्जी और बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख़ खान पर फिल्माया गया है। ये गाना दिखने में भी उतना ही सुंदर है जितना सुनने में सूदिंग है।

27. सांस में तेरी सांस (जब तक है जान)

यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म का गाना ‘सांस में तेरी सांस’ एक बेहतरीन गाना है । मोहित चौहान की खनकदार आवाज और श्रेया घोषाल का ठहराव, इस गाने को और खूबसूरत बनाता है।

28. इश्क शावा (जब तक है जान)

‘जब तक है जान’ का ही एक और गाना ‘इश्क शावा’। इसमें शाह रुख ने कटरीना के साथ खूब कदम भी थिरकाए थे। गाने को शिल्पा राव और राघव ने अपनी आवाज दी है।

29. झूमे जो पठान (पठान)

जितनी हिट ‘पठान’ फिल्म हुई उतना हिट इसका गाना ‘झूमे जो पठान’ हुआ। शाह रुख और दीपिका पर फिल्माया गए इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी बेहतरीन थी। वहीं, शिल्पा राव की आवाज इस गाने को एक अलग ही लेवल पर ले गई। फिल्म का अन्य गीत बेशरम रंग भी काफी लोकप्रिय हुआ। 

30. चलेया तेरी ओर चलेया (जवान)

शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ तो ब्लॉकबस्टर रही ही, पर उससे पहले इस फिल्म का गाना ‘चलेया’ हिट हो गया। यूट्यूब और हर सोशल मीडिया व रील्स में ये गाना अभी भी ट्रेंड कर रहा है। अरिजित और शिल्पा राव की आवाज इस गाने को और फ्रेश बनाती है।

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के फैन हुए कोरियन सिंगर Kim Woojin, 'चलेया' गाने पर किया हुक स्टेप