Move to Jagran APP

Shah Rukh Khan: फिल्मों से कहीं बड़ा है SRK का साम्राज्य, प्रोडक्शन हाउस से क्रिकेट टीम तक संभालते हैं ये बिजनेस

Shah Rukh Khan Birthday शाह रुख खान अपनी दो हिट फिल्में पठान और जवान के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। साल 2023 में उन्होंने बैक-टू- बैक दो ब्लॉकबस्टर देकर खुद को किंग साबित किया है। अब एक्टर साल के अंत में डंकी लेकर आ रहे हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 01 Nov 2023 03:25 PM (IST)
Hero Image
फिल्मों से कहीं बढ़ा है SRK का साम्राज्य, (Instagram Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 में शाह रुख खान ने अपनी फिल्म जवान और पठान को लेकर खूब चर्चा बटोरी। एक्टर की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की। इसके साथ ही शाह रुख खान इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए है।

शाह रुख खान अब अपनी अगली रिलीज डंकी का इंतजार कर रहे हैं। पठान और जवान की तरह डंकी से भी तगड़े बिजनेस की उम्मीद है। फिल्मों के अलावा भी शाह रुख खान कई अलग-अलग बिजनेस से जुड़े हुए हैं, जिसे संभालने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है...

यह भी पढ़ें- D अक्षर शाह रुख खान के लिए बेहद लकी, Dunki से पहले इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

प्रोडक्शन हाउस के मालिक

शाह रुख खान मुंबई के बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मालिक हैं। इस बिजनेस में उनकी पत्नी गौरी खान भी हिस्सेदार हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत अब तक कई बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन हो चुका है। इसमें हालिया रिलीज फिल्म जवान भी शामिल है।

IPL में क्रिकेट टीम

शाह रुख खान, इंडियन प्रीमियर लीग में एक क्रिकेट टीम के मालिक हैं। एक्टर के पास साल 2008 से कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिकाना अधिकार है। उनके साथ एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता भी कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर हैं।

ब्रांड एंडोर्समेंट की लंबी लिस्ट

शाह रुख खान फिल्मों के साथ कई सारे ब्रांड्स के एंबेसडर भी हैं। एक्टर टीवी, बाइक, कार, वॉटर प्यूरिफायर, बैंक, कोल्ड ड्रिंक, फूड आइटम से लेकर टेलीकॉम कंपनी तक कई ब्रांड्स के एड करते हैं। शाह रुख खान के पास लगभग 40 से भी ज्यादा ब्रांड्स हैं, जिनसे वो मोटी फीस वसूलते हैं। इसके अलावा शाह रुख खान दुबई टूरिज्म के भी ब्रांड एंबेसडर हैं।

सरकारी ब्रांड से जुड़े शाह रुख

प्राइवेट कंपनियों के साथ शाह रुख खान सरकारी योजनाओं से भी जुड़े हुए हैं। एक्टर पल्स पोलियो और नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। इसके अलावा एक्टर पश्चिम बंगाल टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।

सोशल सर्विस में आगे शाह रुख

शाह रुख खान बिजनेस के साथ सोशल सर्विस करने में आगे रहते हैं। इंडिया टुडे डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2011 में शाह रुख खान को बच्चों को एजुकेशन पाने में मदद करने के लिए यूनेस्को का पिरामिड कॉन मार्नी अवॉर्ड मिला था। साल 2018 में शाह रुख खान को भारत में बच्चों और महिलाओं के अधिकारों से जुड़े कैंपेन का नेतृत्व के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया था।

कोविड महामारी में आगे आए SRK

साल 2020 में लॉकडाउन और महामारी के बुरे वक्त में भी शाह रुख खान ने मदद का हाथ बढ़ाया था। रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने केंद्र सरकार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की राज्य सरकारों को कोविड-19 महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए पहल की थी।

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और Aishwarya Rai की जोड़ी ने इन फिल्मों में मचाया धमाल, एक में भाई-बहन बनकर लूटा दर्शकों का दिल

SRK ने इसके अलावा हजारों वंचित लोगों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए कई राहत उपायों की घोषणा की थी। यहां तक कि शाह रुख खान ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को अपने 4 मंजिला ऑफिस की भी पेशकश की थी, ताकि ऑफिस की जगह को कोरोना मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर की तरह इस्तेमाल किया जा सके।