Shah Rukh khan Birthday: इस मूवी से बॉक्स ऑफिस के Baazigar बने शाह रुख खान, Salman Khan का रहा बड़ा योगदान
Shah Rukh Khan Birthday 2023 बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान का जन्मदिन आज मनाया जा रहा है। किंग खान के बर्थडे स्पेशल में आज हिट फिल्म सुपरहिट किस्से में शाह रुख की सुपरहिट फिल्म बाजीगर के बारे में चर्चा की जाएगी। इस लेख में जानेंगे की किस तरह से निगेटिव रोल में एक्टर ने हर किसी का दिल जीत लिया।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 02 Nov 2023 07:20 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2 नवंबर यानी आज हिंदी सिनेमा के मेगा स्टार शाह रुख खान का जन्मदिन मनाया जा रहा है। शाह रुख के बर्थडे स्पेशल पर तौर पर आज 'हिट फिल्म, सुपरहिट किस्से' में हम बॉलीवुड कलाकार शाह रुख की सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।
फिल्म बाजीगर (Baazigar) शाह रुख खान के फिल्मी करियर के लिए ट्रनिंग प्वाइंट साबित हुई। ऐसे में हम आपको 'बाजीगर' के बारे में दिलचस्प इनसाइड स्टोरी बताने जा रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'बाजीगर' ने मचाई धूम
साल 1993 में हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बाजीगर'' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। शाह रुख खान, काजोल, शिल्पा शेट्टी, राखी गुलजार, जॉनी लीवर और दिलीप ताहिल जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
आलम ये रहा कि बाजीगर ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली और बतौर लीड एक्टर शाह रुख खान की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई।
सलमान की वजह से शाह रुख बने 'बाजीगर'
फिल्म 'बाजीगर' शाह रुख खान से पहले सुपरस्टार सलमान खान को ऑफर हुई थी। इस बात का खुलासा सलमान ने खुद द कपिल शर्मा के दौरान किया था। भाईजान ने कहा-
दरअसल बाजीगर से पहले सलमान ने डायरेक्टर सूरज बडजात्या की मैंने प्यार किया से एक रोमांटिक हीरो के रूप में अपनी छाप छोड़ी। ऐसे में बाजीगर में एंटी हीरो किरदार की वजह से सलमान ने रजामंदी नहीं दी।''अब्बास-मस्तान ने फिल्म बाजीगर के लिए मेरे बारे में विचार किया। इसकी कहानी मुझे और मेरे पिता सलीम खान को सुनाई। हमको फिल्म की स्टोरी अच्छी लगी, हालांकि हमने उन्हें इसमें मां के रोल (राखी गुलजार) के किरदार के लिए सुक्षाव दिया। क्योंकि मुझे एक्टर का किरदार थोड़ा निगेटिव लगा। लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ की फिल्म में मां का रोल तो फाइनल हो गया और मेरा रोल कट गया। लेकिन मुझे ये अच्छा लगा कि शाह रुख खान ने इस किरदार में बेहतरीन काम किया।''