Shah Rukh Khan के इंडस्ट्री में 31 वर्ष पूरे होने पर फैन ने दिया साथ सिगरेट पीने का ऑफर, मिला ये मजेदार जवाब
Shah Rukh Khan ASK SRK शाह रुख खान जल्द फिल्म जवान में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में नयनतारा और विजय सेठुपति की भी अहम भूमिका होगी। शाह रुख खान राजकुमार हीरानी की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू भी होंगी। अब उन्होंने फैंस के साथ आस्क एसआरके सेशन किया है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 25 Jun 2023 08:36 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan ASK SRK: फिल्म अभिनेता शाह रुख खान ने अपने फैंस से आज आस्क एसआरके सेशन के माध्यम से ट्विटर पर बातचीत की है। आज 25 जून 23 से 31 वर्ष पूर्व शाह रुख खान की फिल्म दीवाना आई थी। इस अवसर पर शाह रुख खान ने फैंस के प्रश्नों के मजेदार उत्तर दिए हैं। एक फैन ने उनसे उनकी सिगरेट पीने की आदत पर बात की है, जिस पर उन्होंने काफी दिलचस्प अंदाज में प्रतिक्रिया दी है।
शाह रुख खान की फिल्म दीवाना कब आई थी?
शाह रुख खान की फिल्म दीवाना 31 वर्ष पहले इसी दिन आई थी। इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अलावा दिव्या भारती की अहम भूमिका थी। यह फिल्म 1992 में आई थी। इसकी शुरुआत करते हुए शाह रूख खान ने लिखा है,
एक फैन ने लिखा है, "दीवाना के सेट से जुड़ी आप एक चीज कौन सी नहीं भूलोगे।" इस पर उन्होंने लिखा है, "दिव्या जी और राज जी के साथ काम करने का अनुभव।" एक ने पूछा है, "फिल्म में आपकी एंट्री पर आपकी क्या राय है।" इस पर उन्होंने कहा है, "मुझे लगता है, मुझे हेलमेट पहनना चाहिए था।""आज मुझे पता चला कि आज मेरे इंडस्ट्री में 31 वर्ष पूरे हो गए, जब दीवाना सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह बहुत ही अच्छी यात्रा रही है। सभी का आभार। 31 मिनट का आस्क एसआरके करते हैं।"
शाह रुख खान से फैन के साथ सिगरेट पीने चलने की बात पर क्या कहा है?
इस अवसर पर शाह रुख खान से पूछा गया है कि 31 वर्षों में उनका प्राउडेस्ट मोमेंट क्या है। इस पर उन्होंने कहा है कि वे समय-समय पर लोगों का मनोरंजन करते रहे हैं। यहीं उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। एक ने पूछा है,"साथ में सिगरेट पीने चलोगे क्या?"
इस पर शाह रुख ने लिखा है,
एक फैन ने उनसे स्वदेश जैसी फिल्म करने का भी आग्रह किया है। इस पर उन्होंने लिखा है, "मैं अब जिस प्रकार के रोल डायरेक्टर चाहता है, उसी प्रकार की भूमिकाएं करता हूं। मैं सिर्फ अपने लिए फिल्में नहीं करता।""मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं।"
शाह रुख खान की पिछली फिल्म कौन-सी थी?
गौरतलब है कि शाह रुख खान ने 4 वर्षों के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमबैक किया है। उनकी पिछली फिल्म पठान थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया है।Should have worn a helmet!!! https://t.co/pFr5hbNdXg
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2023