Pathaan Advance Booking: रिलीज से पहले ही 'पठान' ने पार किया पांच करोड़ का आंकड़ा, अब तक बिक गई इतनी टिकटें
Pathaan Advance Booking शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान सिनेमाघरों से सिर्फ पांच दिन की दूरी पर है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब तक के नतीजों के अनुसार फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Fri, 20 Jan 2023 04:24 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Advance Booking: फिल्म पठान के साथ शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज में एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। जैसे-जैसे मूवी की रिलीज डेट सामने आ रही है, वैसे-वैसे लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि 'पठान' रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) कर रही है।
'पठान' मूवी 250 करोड़ के बजट से बनी है। जिस स्पीड से फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की कमाई कुछ ही दिनों में कुल लागत को भी पार कर जाएगी।
विदेश के बाद भारत में शुरू हुई एडवांस बुकिंग
विदेशों में'पठान' के लिए एडवांस बुकिंग काफी पहले शुरू हो गई थी। जर्मनी में फिल्म के इतने टिकट्स बिक गए कि शो हाउसफुल हो गया। अस्ट्रेलिया और यूएई में भी पठान को एडवांस बुकिंग के अच्छे रिस्पांस मिले। विदेश के बाद अब भारत देश में भी एडवांस बुकिंग के जरिये 'पठान' का जलवा देखने को मिल रहा है।बिक गए इतने टिकट्स
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट एक्सपर्ट तरण आदर्श ने गुरुवार 19 जनवरी रात 11:30 बजे तक नेशनल चेन्स में पठान की एडवांस बुकिंग की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, '#Pathaan की एडवांस बुकिंग स्टेटस नेशनल चेन्स में...#PVR: 51,000, #INOX: 38,500, Cinepolis: 27,500. टोटल बिक्री: 1,17,000. बॉक्स ऑफिस सुनामी।'
अभी तक की ए़डवांस बुकिंग से ही फिल्म पठान की 9 करोड़ की कमाई हो गई है।