'बाथरूम में रोता था,' Shah Rukh Khan का छलका दर्द, सुनाई संघर्ष के दिनों की आपबीती
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं। 3 दशक के फिल्मी करियर में शानदार फिल्में देकर उन्होंने खुद के लिए खास मुकाम बनाया है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी रहा है जब किंग खान संघर्ष के दिनों से गुजरे और उन दिनों की आपबीती हाल ही में उन्होंने एक बड़े मंच पर सुनाई है।
संघर्ष के दिनों में बिखर जाते थे शाह रुख खान
मौजूदा समय में शाह रुख खान दुबई के टूर पर मौजूद हैं। यहां शाह रुख ग्लोबल फ्रेट समिट का हिस्सा बनने आए हैं और इस खास कार्यक्रम के दौरान उनसे कई अहम पहलूओं पर बात की गई है। इस दौरान अभिनेता के स्टारडम से लेकर स्ट्रगल को लेकर भी जिक्र किया गया है, जिस पर शाह रुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है-फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
मुझे इसके बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं हैं। मैं जानता हूं कि मैंने कैसे संघर्ष के दिनों में खुद को संभाला है। अपने आप को मैं बाथरूम में बंद कर लेता था और रोता था। बाहर किसी को नहीं दिखाता था कि मेरे जीवन में क्या चल रहा है और मैं किन हालातों से गुजर रहा हूं। जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन तुमको उस परिस्थिति में पॉजिटिव रहना है। अगर आपकी फिल्म नहीं चलती है, इसमें किसी की कोई साजिश नहीं होती है। आपको ये कबूल करना होगा, आपने कुछ गलत किया है या आपका चुनाव सही नहीं। जीवन में निराश के क्षण आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी पल होते हैं, आप सोचते हैं बस चुप रहो और आगे बढ़ने का सोचो। क्योंकि दुनिया आपके खिलाफ नहीं हैं, आपको हमेशा पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए।