कभी 'डांसर' हुआ करते थे Shah Rukh Khan, TV शोज के बाद फिल्मों में नहीं करना चाहते थे काम
Shah Rukh Khan सिनेमा के बादशाह कहे जाते हैं। रोमांस एक्शन हीरो से खलनायकी तक शाह रुख ने अपने करियर में हर तरह की भूमिका निभाई और इंडस्ट्री पर गहरी छाप छोड़ी। 58 साल की उम्र में भी SRK का चार्म जरा भी कम नहीं हुआ है और वह फिल्मों में अपना जादू चला रहे हैं। हालांकि एक समय था जब वह फिल्मों से दूर रहना चाहते थे।
विलेन बनकर भी रहे फैंस के दिलों के राजा
कभी डांसर थे शाह रुख खान
शाह रुख ने फिल्मों से पहले टीवी सीरियल्स में काम किया है। उनका पहला टीवी शो रहा फौजी (1989)। इस शो के हिट होने के बाद वह घर-घर में मशहूर हो गए। उन्हें झटके में पॉपुलैरिटी मिल गई। इस सीरियल के बाद से ही लोग अभिनेता को फिल्मों में देखने के लिए व्याकुल हो गए थे। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा था कि फौजी के बाद लोग उन्हें कास्ट करने के लिए बेकरार थे और उनके पास कई फिल्म के ऑफर भी आए, लेकिन उन्होंने एक्सेप्ट नहीं किया। उन्होंने यह भी बताया था कि वह टीवी शोज से पहले थिएटर आर्टिस्ट थे। वह बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप से जुड़े थे और बैरी जॉन के एक म्यूजिकल ड्रामा में अभिनेता ने प्रिंसिपल डांसर का किरदार निभाया था। यह भी पढ़ें- 'अवॉर्ड के लिए लालची हूं...', DPIFF इवेंट में शाह रुख खान की बात सुनकर 12th Fail डायरेक्टर हुए लोटपोटफिल्में नहीं करना चाहते थे शाह रुख खान
थिएटर आर्टिस्ट करने के बाद शाह रुख को टीवी में जाने का मौका मिला और फिर वहां से फिल्मों का रास्ता खुला। मगर अभिनेता कभी भी फिल्में नहीं करना चाहते थे। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया था कि फौजी करने के बाद कई डायरेक्टर्स ने उन्हें फिल्में करने की सलाह दी थी, जिनमें से एक सिप्पी (रमेश सिप्पी) भी थे। SRK ने कहा था-फौजी सीरियल आया और वह बहुत पॉपुलर हो गया था। लोगों ने मुझे काफी पसंद किया। फिल्मों के ऑफर आने लगे, लेकिन मैं फिल्मों में जरा भी इंट्रेस्टेड नहीं था। इसलिए मैंने उसे करना ही नहीं चाहा। तब मैं मास कॉम्यूनिकेशन की पढ़ाई भी कर रहा था। तो फिल्मों में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी।
बता दें कि शाह रुख खान ने फिल्म 'दीवाना' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। पिछले साल अभिनेता की तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज हुई थीं। पठान और जवान 2023 की ब्लॉकबस्टर मूवीज रहीं। यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: एक, दो नहीं 17 फोन रखते हैं शाह रुख खान, फिर भी जिगरी यार से चार सालों से नहीं कर पाए बातइसके बाद मैंने दिल दरिया किया, फिर बॉम्बे से एक सीरियल उम्मीद का ऑफर आया, वो किया। फिर सर्कस किया। इसके बाद लोगों ने मुझे कॉल करना शुरू कर दिया। उन्होंने बोला कि हम फिल्म बना रहे हैं। हेमा मालिनी जी ने बोला, सिप्पी (रमेश सिप्पी) जी ने बोला। फिर बॉम्बे आ गया और पांच फिल्में साइन कीं।