IIFA 2024: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर इमोशनल हुए Shah Rukh Khan, बताया क्यों गौरी के बिना नहीं बन सकती थी 'जवान'
दुबई का अबू धाबी इन दिनों सितारों से जगमगा रहा है। यहां फिल्म फ्रैटर्निटी के लगभग सभी सितारे मौजूद हैं। इस तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को जवान फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। लंबे समय के बाद आईफा होस्ट करने वाले किंग खान ने यह अवॉर्ड जीतने के बाद विनिंग स्पीच में गौरी के लिए दिल छूने वाली बात कही।
स्ट्रेस में बनी थी 'जवान'
शाह रुख ने कहा कि उन्हें वापस इस स्टेज पर आकर खुशी महसूस हो रही है। जवान फिल्म की मेकिंग के टाइम उनकी जिंदगी में थोड़ी उथल पुथल थी। इस अवॉर्ड को पाकर वह बेहद खश हैं।किंग खान ने कहा, ''मुझे अवॉर्ड्स पसंद हैं...मैं दिल से यहां वापस आया हूं और इस साल को इस पॉजिटिव नोट पर खत्म करने को लेकर खुश हूं। हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और अपना-अपना काम कर रहे हैं, लेकिन मैं जवान फिल्म के पीछे काम करने वाली टीम को दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इस फिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए 2-3 साल तक खूब मेहनत की।''
The King Khan, Shah Rukh Khan wins the NEXA IIFA Award 2024 for Performance in Leading Role (Male) for Jawan!#IIFA2024 #YasIsland #InAbuDhabi #NEXA #CreateInspire #SobhaxIIFA #EaseMyTrip #Siggnature pic.twitter.com/u4sa4M266S
— IIFA (@IIFA) September 28, 2024