Move to Jagran APP

Pathaan: शाह रुख खान के चाहने वालों ने 'पठान' के लिए दिखाया बड़ा दिल, गरीब बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति

Pathaan फिल्म पठान की पूरी दुनिया में धूम मची हुई है। शाह रुख खान हों या दीपिका पादुकोण मेकर्स और एक्टर्स इस फिल्म का बड़े स्तर पर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच शाह रुख खान के प्रशंसकों ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 15 Jan 2023 05:50 PM (IST)
Hero Image
Still Image of Shah Rukh Khan from Pathaan
नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan: शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज से कुछ ही दिनों की दूरी पर है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। जैसे-जैसे यह तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म के प्रमोशन की स्पीड भी बढ़ रही है। दुबई में बुर्ज खलीफा में 'पठान' का ट्रेलर लॉन्च किया गया। वहीं, मकर संक्रांति के दिन शाह रुख खान के लवर्स यानी कि उनके फैंस ने बहुत ही नेक काम किया है।

पूरी दुनिया में किंग खान का जलवा

'पठान' के साथ शाह रुख खान चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अच्छी संख्या में है। यही वजह है कि किंग खान की कमबैक मूवी का पूरी दुनिया से फैंस इंतजार कर रहे हैं। भारी विरोध के बाद आखिरकार यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। बीती रात दुबई में बुर्ज खलीफा में पठान फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया है। शाह रुख को चार साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

शाह रुख के प्रशंसकों ने जीता दिल

एक ओर किंग खान के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं, तो दूसरी ओर उनके कुछ अन्य चाहने वालों ने मकर संक्रांति के दिन गरीब बच्चों के चेहरे पर स्माइल लाने का प्रयास किया। उदयपुर में शाह रुख खान के फैंस ने गरीब बच्चों के साथ मकर संक्रांति मनाई। शाह रुख यूनिवर्स फैन क्लब ने ट्वीट किया, 'उदयपुर #SRK के प्रशंसकों ने बेघर बच्चों को #Pathaan नाम की पतंग बांटकर मकर संक्रांति मनाई। @iamsrk @deepikapadukone @yrf'

'पठान' को लेकर था 7 राज्यों में बवाल

बता दें कि 'पठान' को लेकर देश के सात राज्यों में बवाल हुआ था। फिल्म के सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में दिखाए गए इंटेंस डांस मूव्स की वजह से इसे बॉयकॉट करने की मांग की गई थी। भगवा बिकिनी में दीपिका पादुकोण का रोमांटिक डांस और दिखाए गए दृश्य कई लोगों को रास नहीं आया। यही वजह है कि 'बेशर्म रंग' को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि, सीबीएफसी ने कुछ कट्स के साथ 'पठान' को U/A सर्टिफिकेट दिया।

यह भी पढे़ं: Selfiee Motion Poster: 'सेल्फी' के लिए अक्षय कुमार और इमरान हाशमी में जबरदस्त भिड़ंत, फैंस बोले- अब होगा धमाका

यह भी पढ़ें: Ved Collection Day 16: सेकेंड हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी 'वेड', लोगों को भा गई सत्या और श्रावणी की लव स्टोरी