Shah Rukh Khan: बुक लॉन्च इवेंट में शाह रुख खान भूले बीवी की उम्र! गौरी के याद दिलाने पर दिखायी हाजिरजवाबी
बी टाउन के फेमस और लवेबल कपल शाह रुख और गौरी खान को अपनी-अपनी फील्ड में महारथ हासिल है। जहां किंग खान सुपरस्टार हैं तो गौरी मशहूर इंटीरियर डिजाइनर और इसी जर्नी को उन्होंने माय लाइफ इन ए डिजाइन में बताया है जिसका हाल ही में लॉन्च इवेंट रखा गया।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 16 May 2023 01:57 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान और गौरी खान टिंसेल टाउन के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक हैं। इनकी जोड़ी के साथ-साथ केमेस्ट्री भी काफी ज्यादा पसंद की जाती है। हाल ही में गौरी खान की कॉफी टेबल बुक 'माय लाइफ इन ए डिजाइन' का लॉन्च इवेंट था। इस इवेंट में किंग खान भी मौजूद रहे, जिन्होंने गौरी को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं, जिससे उन्होंने एक बार फिर अपनी ऑडियंस का दिल जीत लिया।
शाह रुख खान अच्छी अदाकारी तो करते ही हैं, वह लोगों के बीच शार्प माइंड और सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर भी चर्चित हैं। इसी की एक बानगी उन्होंने बुक लॉन्च इवेंट के दौरान दिखाई, जब उन्होंने गौरी खान पर उम्र को लेकर तंज कसा।
'हमारे परिवार में उम्र घटती है'
शाह रुख ने गौरी के बुक लॉन्च इवेंट पर उनकी बहुत तारीफ की। किंग खान ने कहा कि इस बुक को देखकर यह सीख मिलती है कि ड्रीम्स को कोई भी और किसी भी उम्र में अचीव कर सकता है, ठीक वैसे ही जैसे गौरी ने 40 पार उम्र में अपने सपने को पूरा किया। शाह रुख का इतना ही कहना था कि गौरी ने तुरंत उन्हें सही उम्र बताने की बात कही। इस पर तंज कसते हुए किंग खान ने कहा कि गौरी 37 साल की हैं। हमारे परिवार में उम्र बढ़ती नहीं, घटती है।बता दें कि गौरी खान मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं, और उनकी 'गौरी खान डिजाइन्स' नाम की कंपनी है। इंटीरियर डिजाइनिंग की फील्ड में नाम कमाने के बाद गौरी ने अपनी जर्नी को 'माय लाइफ इन ए डिजाइन' बुक में बताया है। इस किताब में व्यूवर्स को मन्नत और खान परिवार की कुछ अनदेखी तस्वीरों को देखने का मौका मिलेगा।
शाह रुख ने की गौरी की तारीफ
बुक लॉन्च इवेंट के दौरान शाह रुख खान ने बताया कि कैसे वाइफ गौरी ने संघर्ष के दिनों में उनका साथ दिया था। उन्होंने बताया कि कभी उनके पास डिजाइनर अफोर्ड करने के पैसे नहीं थे। 'मन्नत' से पहले वह ताज लेंड्स पर एक घर में रहते थे। यह उनके डायरेक्टर का घर था, जहां उन्हें फिल्म पूरी होने तक रहने की अनुमति मिली थी। उन्होंने कहा कि उन दिनों में उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे, और जब पैसे आए, तो उन्होंने यह बंगला खरीद लिया।किंग खान ने बताया कि गौरी शुरू से ही क्रिएटिव रही हैं। जब बंगला खरीदा तो वह टूटी-फूटी हालत में था। उसकी डिजाइनिंग के लिए डिजाइनर ने इतने पैसे मांगे, जितनी उस वक्त शाह रुख की सैलरी भी नहीं थी। तब घर की साज सजावट की जिम्मेदारी गौरी खान ने ली। उस दौरान वह जो भी पैसे कमाते, मन्नत के लिए समान खरीदने के लिए लगा देते।