Move to Jagran APP

मलाइका अरोड़ा से पहले इन्हें ऑफर हुआ था 'छैया-छैया' सॉन्ग, जानिए कैसे तैयार हुआ शाह रुख की 'दिल से' का ये गाना

25th Years Of Dil Se डायरेक्टर मणिरत्नम की दिल से हिंदी सिनेमी की एक शानदार फिल्म मानी जाती है। इस मूवी का गाना छैया-छैया जो शाह रुख खान और मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया था। इस गाने को लेकर कई रोचक कहानियां मौजूद हैं। इस बीच हम आपको इस लेख में बताएंगे कि ए आर रहमान और सुखविंदर सिंह का ये पॉपुलर सॉन्ग आखिर कैसे तैयार हुआ।

By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 19 Aug 2023 12:43 PM (IST)
Hero Image
ऐसे हुई दिल से के छैया-छैया गाने की शूटिंग (Photo Credit-Jagran)
 नई दिल्ली जेएनएन: 30 साल के लंबे फिल्मी करियर के दौरान शाह रुख खान ने एक से बढ़कर एक फिल्म की है। लेकिन साल 21 अगस्त 1998 में आई इनकी फिल्म 'दिल से...' अपने आप में बेहद खास है। दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने उस समय में अपनी कहानी और शानदार गानों के दम पर दर्शकों के दिलों को आसानी से जीता।

आने वाले दिनों में दिल से... अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर रही है। इस मौके पर हम 'दिल से' के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'छैया-छैया' के बारे में कुछ रोचक जानकारी देने जा रहे हैं, कैसे शाह रुख खान और मलाइका अरोड़ा के इस गाने का नाम पड़ा और कैसे एआर रहमान, मणिरत्नम गुलजार, सुखविंदर सिंह, सपना अवस्थी और फराह खान ने इसे तैयार किया।

'छैया-छैया' नहीं था गाने का नाम

दिल से... के इस फेमस गाने का नाम 'छैया-छैया' को लेकर काफी दिलस्चप कहानी है। दरअसल पहले इस गाने का नाम 'थैया-थैया' रखा गया था, जोकि सूफी लोग गीत पर आधारित था, जिसके बोल कवि बुल्ले शाह ने लिखे थे। लेकिन फिर गायक सुखविंदर सिंह ने ए आर रहमान को सुझाव दिया,

क्योंकि वह फिल्म में एक पंजाबी भक्ति सॉन्ग की तलाश में थे। ऐसे फिर गुलजार ने दोबारा से गीत को लिखा और ऐसे इस गाने का नाम छैया-छैया पड़ गया। इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में ए आर रहमान ने ये खुलासा किया था कि उन्होंने ये गीत वंदे मातरम एल्बम के लिए तैयार किया था,

लेकिन ये उस समय फिट नहीं लगा और फिर उन्होंने इस गाने को मणिरत्नम को दिखाया, जिन्हें इसकी धुन काफी पसंद आई।

इस ट्रेन और जगह शूट हुआ 'दिल से' का ये गाना

आपने देखा होगा कि शाह रुख खान और मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया छैया-छैया गाना चलती ट्रेन पर वादियों में शूट किया था। उस वक्त के हिसाब से किसी भी फिल्म के गाने की शूटिंग इस तरह से नहीं हुई थी।

जब भी आप इस गाने को देखेंगे तो आपके जहन में ये सवाल उठेगा कि किस जगह 'दिल से' के इस सॉन्ग को फिल्माया गया है, तो हम आपको बता दें कि हिमाचल के ऊटी के वेनलॉक डाउन्स नाइन्थ माइल में नीलगिरी माउंटेन ट्रेन के ऊपर इस गाने को शूट किया गया।

इसके बाद से छैया-छैया ने हिंदी सिनेमा में शानदार गीतों की सूची में अपनी खास जगह बनाई। बता दें कि पहले इस गाने को रेलवे स्टेशन पर फिल्माने का विचार था, लेकिन अनुमति न मिलने के कारण इसे ट्रेन के ऊपर 4 दिनों के भीतर फिल्माया गया।

  • कहां शूट हुआ छैया-छैया- ऊटी के वेनलॉक डाउन्स नाइन्थ माइल
  • किस ट्रेन पर हुई गाने की शूटिंग- नीलगिरी माउंटेन ट्रेन
  • कितनी दिन में हुआ पूरा- 4 दिन में पूरी हुई गाने की शूटिंग
  • किसने लिखा- गुलजार
  • गायक- सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी
  • संगीत- ए आर रहमान
  • डायरेक्टर- मणिरत्नम
  • स्टार-कास्ट- शाहरुख खान-मलाइका अरोड़ा
  • कोरियोग्राफर- फराह खान

मलाइका अरोड़ा से पहले इन एक्ट्रेस को ऑफर हुआ छैया-छैया

सिंगर सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने इस गाने में अपनी जादुई आवाज से जान फूंकी है। जबकि डांस कोरियोग्राफर फराह खान ने इस शानदार गाने को कोरियोग्राफ किया है। आज भी लोग इस गाने के सिग्नेचर स्टेप को कॉपी करते नजर आ जाते हैं।

लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि मलाइका अरोड़ा से पहले छैया-छैया गाना और भी कई एक्ट्रेस को ऑफर किया था। इस मामले में शिल्पा शिरोड़कर, जिन्हें ज्यादा वजन होने के कारण इस गाने से मणिरत्नम ने कैंसिल कर दिया।

इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी को भी दिल से का ये गाना ऑफर किया गया, लेकिन बात नहीं। क्योंकि चलती ट्रेन पर डांस करने का सुनकर, कई एक्ट्रेस ने इसके लिए मना कर दिया। तब जाकर मलाइका की बारी आई और उन्होंने फिर इस गाने को कमाल के डांस से यादगार बना दिया।

छैया-छैया की शूटिंग के दौरान घायल हुईं मलाइका

चलती ट्रेन के ऊपर शूटिंग का सुनकर शाह रुख खान और मलाइका अरोड़ा काफी डरे हुए थे। इतना ही नहीं कोरियोग्राफर फराह खान के लिए भी ये काफी चुनौतीपूर्ण था। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मलाइका की कमर पर शूटिंग के दौरान एक रस्सी बांधी गई,

लेकिन जब गाने की थोड़ी शूटिंग के बाद बीच में ब्रेक में देखा गया था, उस रस्सी की वजह से मलाइका अरोड़ा की कमर पर जख्म हो गया, जिसमें काफी खून भी निकला सेट पर मौजूद शाह रुख खान ने तुरंत मलाइका की हेल्फ की और फिर बाकी शूटिंग में उन्होंने एक्ट्रेस का पूरा ध्यान रखा।

'दिल से' के इस गाने को मिले ये पुरस्कार

साल 1999 के फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान मणिरत्नम की दिल से... के छैया-छैया को काफी कामयाबी हासिल हुई। ये गाना उस समय का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ।

जिसके चलते फिल्मफेयर अवॉर्ड में इस गाने के लिए गुलजार को सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सुखविंदर सिंह को सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैक और फराह खान को सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर चुना गया। इसके अलावा स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में भी सुखविंदर को छैया-छैया के लिए बेस्ट सिंगर घोषित किया गया।