Move to Jagran APP

सिनेमाघरों में लौट रहा है Jawan, अब इस देश में रिलीज होगी Shah Rukh Khan की फिल्म

बीते साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान फैंस के फेवरेट रही। अब ये मूवी दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। भारत में नहीं बल्कि जापान में इस मूवी को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि जवान (Jawan) जापान में कब रिलीज होने वाली है।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 03 Jul 2024 02:19 PM (IST)
Hero Image
जापान में रिलीज होगी जवान (Photo Credit-X)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 पूरी तरह से शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए कमबैक ईयर साबित हुआ। बीते साल शाह रुख ने अपने करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म जवान (Jawan) दी। इस मूवी में अभिनेता का एक्शन अवतार और कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया, जिसके चलते ये फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 

अब सिनेमाघरों में जवान दोबारा से लौटने वाली है। जपान में शाह रुख खान की इस फिल्म की रिलीज डेट (Jawan Japan Release) का एलान कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि इस एशियाई देश में ये मूवी बड़े पर्दे पर कब दस्तक देगी। 

जानिए जापान में कब रिलीज होगी जवान

शाह रुख खान ने 5 साल के लंबे इंतजार के बाद 2023 में एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। इस दौरान उनकी पठान, जवान और डंकी जैसी मूवीज बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं। कमाल की बात ये रही कि कमाई के मामले में इन तीनों मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी। खासतौर पर जवान ने कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए। 

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में इस पुरस्कार से नवाजे जाएंगे शाह रुख खान, 'देवदास' की होगी स्क्रीनिंग

अब ये फिल्म जपान में रिलीज के पूरी तरह से तैयार है। ई टाइम्स की खबर के अनुसार सोशल मीडिया पर जवान की जपान रिलीज का पोस्टर सामने आया है। जिसके मुताबिक 29 नवंबर 2024 को शाह रुख खान की ये एक्शन थ्रिलर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

साउथ सिनेमा के निर्देशक एटली की इस मूवी में शाह रुख दोहरी भूमिका में नजर आए थे। उनके अलावा जवान में नयनतारा, सुनील ग्रोवर, संजय दत्त, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और प्रिया मणि जैसे कलाकार अहम किरदारों में मौजूद रहे। 

कमाई में जवान ने उड़ाया था गर्दा

फिल्म जवान शाह रुख खान के फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने इकलौती फिल्म है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 643.87 करोड़ का कारोबार किया था। इसके अलावा वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 1148 करोड़ रही। अब जापान रिलीज के बाद इस आंकड़ें में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। 

ये भी पढ़ें- शाह रुख खान का इंटरव्यू कर चुके हैं 'सचिव' जितेंद्र कुमार, कहा- किंग खान ने गार्ड्स को मेरी फोटो...