Jawan Delhi High Court: अदालत पहुंचा 'जवान' का वीडियो लीक मामला, वेबसाइट्स से कंटेंट हटाने के निर्देश
Shah Rukh Khan Jawan Video Leak Case In Delhi High Court शाह रुख खान की फिल्म जवान के सेट से कुछ वीडियो लीक हो गए थे। अब इस मामले को लेकर मेकर्स कोर्ट पहुंच गए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कड़े निर्देश दिए है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 26 Apr 2023 12:00 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Jawan Video Leak Case In Delhi High Court: पठान के बाद शाह रुख खान की अगली फिल्म जवान है। जिसे लेकर एक्टर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाह रहे हैं। हाल ही में जवान के सेट से कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिसकी वजह से शाह रुख के प्रोडक्शन हाउस ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
जवान को लेकर कोर्ट पहुंचे मेकर्स
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने जवान के लीक वीडियो को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है और सभी प्लेटफार्म से क्लिप को हटाने की मांग की है।
कोर्ट ने दिए ये निर्देश
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सभी संध्यास्पद वेबसाइटों, केबल टीवी आउटलेट्स और डायरेक्ट-टू-होम सेवाओं समेत कई प्लेटफॉर्म्स को जवान का लीक वीडियो हटाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उनके सर्कुलेशन पर भी रोक लगाने को कहा।जवान के दो वीडियो हुए लीक
जवान को लेकर दायर की गई याचिका के अनुसार, फिल्म से संबंधित दो वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे, जिनमें से एक में शाहरुख खान का फाइटिंग सीन था। वहीं, दूसरा वीडियो में जवान का डांस सीक्वेंस था।कॉपीराइट कंटेंट को हटाने के निर्देश
मंगलवार को सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की अध्यक्षता वाली दिल्ली उच्च न्यायालय की एक बेंच ने यूट्यूब, गूगल, ट्विटर और रेडिट जैसी सोशल मीडिया साइट्स को फिल्म के कॉपीराइट कंटेंट के सर्कुलेशन को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कोर्ट ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भी उन वेबसाइट्स पर रोक लगाने के लिए कहा, जो वीडियो को डाउनलोड करने के ऑप्शन दे रही है।