28 साल बाद शाहरुख खान ने हासिल की ग्रेजुएशन की डिग्री
सुपरस्टार शाहरुख खान ने हंसराज कॉलेज से डिग्री लेने के दौरान कहा,'ये मेरे लिए बहुत खास मौका है। मैं अपने कॉलेज में वापस आ गया हूं, जिसे मैंने 1988 में छोड़ा था।'
By Suchi SinhaEdited By: Updated: Wed, 17 Feb 2016 12:54 PM (IST)
नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई करने के 28 साल बाद अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। कॉलेज पहुंचकर जहां उन्हें एक खास अहसास हुआ, तो वहीं उनके पुराने दिन की यादें भी ताजा हो गईं। दरअसल, शाहरुख अपनी फिल्म 'फैन' के म्यूजिक लॉन्च के लिए दिल्ली पहुंचे थे।
Audio: देश की बहादुर बेटी नीरजा भनोट के भाई ने बयां किया हादसे का दर्द डिग्री हासिल करने के बाद शाहरुख ने कहा,'ये मेरे लिए बहुत खास मौका है। मैं अपने कॉलेज में वापस आ गया हूं, जिसे मैंने 1988 में छोड़ा था। बस एक बात का मुझे मलाल है कि आज इस मौके पर मेरे साथ मेरे बच्चे नहीं हैं, जिन्हें मैं अपने कॉलेज का हर कोना दिखाना चाहता था।' हालांकि शाहरुख जब कॉलेज पहुंचे तो स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने उनका जमकर विरोध किया। बताया जा रहा है कि ये छात्र बीजेपी के स्टूडेंट विंग एबीवीपी के थे, जिसमें से पांच को कस्टडी में ले लिया गया, मगर बाद में छोड़ दिया गया।
'बैंजो' में रितेश देशमुख का फस्ट लुका जारी, लंबे बालों में लग रहे कुछ अलग
आपको बताते चलें कि शाहरुख ने हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया था, लेकिन अभी तक डिग्री नहीं ली थी। शाहरुख को डिग्री देने वाले कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रमा शर्मा ने कहा, 'हमें शाहरुख पर नाज है। उन्हें ये डिग्री देते समय बहुत खुशी हो रही है, जिसे हमने इतने सालों से संभाल कर रखा हुआ था।'
आपको बताते चलें कि शाहरुख ने हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया था, लेकिन अभी तक डिग्री नहीं ली थी। शाहरुख को डिग्री देने वाले कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रमा शर्मा ने कहा, 'हमें शाहरुख पर नाज है। उन्हें ये डिग्री देते समय बहुत खुशी हो रही है, जिसे हमने इतने सालों से संभाल कर रखा हुआ था।'