Shah Rukh Khan ने ठुकरा दी थी Devdas, नहीं बनना चाहते थे शराबी, ऐसे संजय लीला भंसाली ने किया था राजी
Shah Rukh Khan को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में पार्डो अल्ला कैरिएरा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। फिल्म फेस्टिवल में शाह रुख ने न केवल सुजॉय घोष की फिल्म किंग की अनाउंसमेंट की बल्कि अपनी सुपरहिट फिल्म देवदास (Devdas) को लेकर दिलचस्प किस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि वह पहले ये फिल्म ठुकरा चुके थे। जानिए इसकी वजह।
शाह रुख ने रिजेक्ट की थी देवदास
शाह रुख खान ने बताया कि वह पहले देवदास नहीं करना चाहते थे, क्योंकि इसकी सबसे बड़ी वजह उनका कैरेक्टर था। रोमांटिक फिल्में करने वाले शाह रुख को पहली बार शराबी की भूमिका निभानी थी, जो अपनी प्रेमिका को कमिटमेंट भी नहीं देता। अभिनेता ने देवदास के बारे में कहा-देश में इसे कई बार रीमेक किया गया है और यह एक ऐसे लड़के के बारे में है जो शराबी है, किसी लड़की से वादा नहीं करता, चला जाता है। मुझे अपनी उम्र में इसमें कोई सार नहीं मिला। कई सालों बाद जब मिस्टर संजय लीला भंसाली जो हमारे समय के सबसे प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं में से एक हैं, वे मेरे पास आए और उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि आप देवदास करें।
एक साल बाद इसलिए राजी हुए थे शाह रुख
जब शाह रुख खान ने देवदास को ठुकराया, तब संजय लीला भंसाली ने उन्हें साफ कह दिया था कि अगर वह हां नहीं करेंगे तो वह यह फिल्म नहीं बनाएंगे। उन्होंने बताया कि भंसाली सिर्फ उन्हें इस किरदार के लिए क्यों कास्ट करना चाहते थे। बकौल अभिनेता-मैंने मना कर दिया। वह (देवदास में उनका कैरेक्टर) एक असफल व्यक्ति है, एक शराबी है। मैं देवदास बनने के लिए बहुत कूल हूं। इसलिए यह एक तरह से खत्म हो गया और फिर जाने से पहले उन्होंने (संजय लीला भंसाली) बस एक बात कही, जो आज भी मेरे दिमाग में है। उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हारे बिना यह फिल्म नहीं बनाऊंगा, क्योंकि तुम्हारी आंखें देवदास जैसी हैं।'
तो मैंने कहा, ठीक है। उन्होंने कहा, 'मैं किसी को भी कास्ट नहीं करूंगा।' और एक साल तक उन्होंने ऐसा नहीं किया। फिर हम फिर से मिले और मैंने कहा, 'ठीक है, अगर तुम्हें मेरी जैसी आंखें नहीं मिलती हैं, तो मैं फिल्म करूंगा।