Shah Rukh Khan Mother: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के काफी करीब थीं शाह रुख खान की मां, यकीन नहीं होता तो देखिए ये फोटो
Shah Rukh Khan Mother Lateef Fatima Khan सुपर स्टार शाह रुख खान की मां लतीफ फातिमा खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ नजर आ रही है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 09:23 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान ने 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फैंस उन्हें आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री में देख काफी एक्साइटेड हैं। दूसरी तरफ शाह रुख खान की मां लतीफ फातिमा खान की एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। शाह रुख खान की मां फातिमा खान एक प्रभावशाली शख्सियत थीं, और वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगियों में से थीं। सीनियर खान हैदराबाद की रहने वाली थी और वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड से रैंक-होल्डर मजिस्ट्रेट थीं। वैसे शाह रुख लगभग हर इंटरव्यू में अपनी मां को याद करते हैं।
शाह रुख खान कई बार इंटरव्यू के दौरान बता चुके हैं कि उनके माता-पिता की लव मैरिज थी। उन्होंने साथ में ये भी बताया कि कैसे एक एक्सीडेंट के दौरान उनकी मां को बचाते हुए दोनों करीब आए थे। शाह रुख खान की एक बहन भी है लैला जो मन्नत में उनके साथ रहती हैं। शाह रुख अपनी फैमिली के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। शाह रुख खान दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं। साल 1992 में उन्होंने फिल्म दीवाना से अपना सफर शुरू किया था।
हाल ही में शाह रुख खान ने आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में एक कैमियो उपस्थिति के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की। उनके कैमियो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और हिन्दी बेल्ट में तो शाह रुख ही इस फिल्म का आकर्षण रहे। अगले साल, शाहरुख की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जो उन्हें बॉक्स ऑफिस किंग के रूप में वापस लाने की क्षमता रखती हैं। यह सब उनके एक्शन पठान के साथ शुरू होगा, जो गणतंत्र दिवस 2023 रिलीज के लिए निर्धारित है। उसके बाद एटली की जवान, और फिर वह डंकी में राजकुमार हिरानी के हिरो के रूप में नजर आएंगे।