Move to Jagran APP

Zero Effect: 52 साल के शाहरुख़ खान का नए साल में 32 से जुड़ गया नाता

ट्विटर पर अमिताभ के 32.4 मिलियन और शाहरुख़ के 32.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं, सलमान खान के 29.9 और अामिर खान के 22.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 03 Jan 2018 05:54 PM (IST)
Hero Image
Zero Effect: 52 साल के शाहरुख़ खान का नए साल में 32 से जुड़ गया नाता
मुंबई। नया साल शाहरुख़ खान के लिए खुशियां लेकर आया है। बॉलीवुड के किंग खान कहलाए जाने वाले शाहरुख़ खान के ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़कर अब 32 मिलियन हो गई है। हाल ही में अपनी अगली फिल्म ज़ीरो के नाम की घोषणा करने वाले शाहरुख़ खान ने ट्विटर पर 32 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा छू लिया है। खास बात यह है कि ऐसा नए साल में हुआ है।

शाहरुख़ खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसको लेकर शाहरुख़ ने ट्विटर पर लिखा है कि, नए साल की सबको शुभकामनाएं। सब खुश रहो और आबाद और 32 मिलियन के लिए बहुत बहुत घन्यवाद। वाह हिंदी में लिखा तो कुछ कवि सा हो गया। आपको बता दें कि, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की बात करें तो अमिताभ बच्चन के बाद शाहरुख़ खान के सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोवर्स हैं। ट्विटर पर अमिताभ के 32.4 मिलियन और शाहरुख़ के 32.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं, सलमान खान के 29.9 और अामिर खान के 22.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। शाहरुख़ ने अपनी आने वाली फिल्म का टीजर और टाइटल भी साल के पहले दिन ट्विटर पर रिविल किया था। इस फिल्म में शाहरुख़ बौने नज़र आएंगे। आनंद एल राय की फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं। हिंदी सिनेमा के बेहतरीन हीरो की इस फिल्म का नाम ज़ीरो होगा।

यह भी पढ़ें: तो क्या कटरीना के पीछे लट्टू हैं जीरो नंबरी शाह रुख ख़ान

शाहरुख़ की इस फिल्म का शीर्षक जानकार जरूर चौंक सकते हैं लेकिन ये ज़ीरो , नाकारे, निरर्थक या 'किसी काम का नहीं' जैसे शब्द के लिए नहीं बल्कि एक टैग लाइन के जरिये अपने को साबित करता है। ज़ीरो के साथ कहा गया है कि, हम जिसके पीछे लग जाते हैं उसकी लाइफ बना देते हैं। यानि शून्य, जिस अंक के पीछे लगता है वो संख्या उससे कई गुना बड़ी हो जाती है।