Shah Rukh Khan को एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने नहीं रोका! कस्टम ड्यूटी से जुड़ा है मामला
Shah Rukh Khan At Airport शाह रुख खान को लेकर खबर आई है कि उन्होंने महंगी घड़ियों की कस्टम ड्यूटी नहीं भरी थी। इसके चलते उन्हें एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने रोक लिया था पर अब इस खबर की सच्चाई सामने आई है।
By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 13 Nov 2022 10:12 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Fined at Airport: फिल्म अभिनेता शाह रुख खान को लेकर खबर सामने आई कि मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम क्लियरेंस के कारण बीती रात को रोका गया था जो कि सही नहीं थी। शाह रुख खान बीती रात शारजाह से मुंबई एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट से पहुंचे थे। इस बीच एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट और कस्टम के अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली थी कि शाह रुख खान के पास महंगी घड़ियां हैं और उन्होंने इसकी कस्टम ड्यूटी नहीं भरी है। इसके बाद अभिनेता को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रोक लिया और करीब पौने ₹7 लाख की कस्टम ड्यूटी भरने के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से जाने दिया गया है। हालांकि इस खबर की सच्चाई अब सामने आ गई है।
शाह रुख खान को कस्टम अधिकारियों ने रोका?
पहले खबर आई थी कि शाह रुख खान और उनकी 5 मेंबर की टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर करीब 1 घंटे तक कस्टम अधिकारियों ने 6 महंगी घड़ियों पर कस्टम ड्यूटी नहीं भरने के चलते रोक लिया था। शनिवार की सुबह टर्मिनल पर पेमेंट फैसिलिटी उपलब्ध नहीं थी। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। यह वाकया मुंबई में बीती रात 12:30 बजे की है। हालांकि अब पता चला है कि शाह रुख खान को रोका नहीं गया था बल्कि उनसे एप्पल वॉच को लेकर कस्टम ड्यूटी भरवाई गई।
यह भी पढ़ें: Pushpa The Rule Update: पुष्पा द राइज के बाद अल्लू अर्जुन पुष्पा द रुल के लिए तैयार, पढ़ें कब आएगा पहला प्रोमो
View this post on Instagram
शाह रुख खान दुबई से एक चार्टर्ड प्लेन से मुंबई आए थे
शाह रुख खान दुबई से एक चार्टर्ड प्लेन से मुंबई आए थे। अधिकारियों ने कहा कि जनरल एविएशन टर्मिनल पर पेमेंट काउंटर नहीं खुला था। शाह रुख खान के बैगेज की जब स्क्रीनिंग की गई, तब एक बैग में 6 महंगी घड़ियां मिली है, जिनकी कुल कीमत ₹17 लाख 86 हजार है, जिस पर 6 लाख 88 हजार रुपये की कस्टम ड्यूटी बनती थी। बाद में पता चला कि उनके पास सिर्फ एक एप्पल वॉच थी।
यह भी पढ़ें: Disha Patani ने टू पीस बिकिनी में ढहाया कहर, हॉट तस्वीरें देख फैंस ने कहा- कोई एसी तो चला दो यार
View this post on Instagram
शाह रुख खान के बॉडीगार्ड रविशंकर सिंह घड़ियों वाला बैग लेकर चल रहे थे
यह बैग शाह रुख खान के बॉडीगार्ड रविशंकर सिंह लेकर चल रहे थे। पुरानी खबरों के मुताबिक घड़ियां मिलने के बाद उन्हें वीआईपी टर्मिनल पर रोक लिया गया। कुछ समय बाद शाह रुख खान उनकी सेक्रेटरी पूजा ददलानी और अन्य तीन सदस्यों को जाने दिया गया। वहीं कस्टम अधिकारी रविशंकर सिंह को अपने साथ ले गए, जहां उन्होंने कस्टम ड्यूटी भरी।
डिस्क्लेमर: प्रारंभिक रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि शाहरुख खान से पूछताछ की गई है, लेकिन बाद में कस्टम विभाग ने बताया कि यह एक नियमित प्रक्रिया है। इस सूचना के बाद खबर को अपडेट किया गया था।
View this post on Instagram