Amitabh Bachchan का नाम सुनते ही शाह रुख खान ने झटपट साइन की थी ये बड़ी फिल्म, बाद में 'किंग' के उड़े थे होश
Amitabh Bachchan- Shah Rukh Khan अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका कोई नहीं छोड़ना चाहता। शाह रुख खान भी जब इंडस्ट्री में नए-नए आए थे तो उनके अंदर बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करने का एक उत्साह था। बॉलीवुड के बादशाह ने अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही राकेश रोशन के निर्देशन में बनी एक बड़ी फिल्म साइन कर दी थी लेकिन बाद में वह निराश हुए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा एक्टर हो, जो एक बार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर आने हाथ से जाने दे। इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान का नाम भी शुमार है।
टीवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले शाह रुख खान के पास आज भले ही बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स हों, लेकिन एक समय एक नए अभिनेता के तौर पर उनके मन में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का भयंकर उत्साह था।
एक ऐसा ही किस्सा है 1993 का जब शाह रुख खान ने अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही फिल्म साइन कर दी थी। हालांकि, बाद में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से शाह रुख खान एक बहुत ही बड़े असमंजस में फंस गए थे और उन्हें राकेश रोशन ने समझाया था। क्या है ये पूरी कहानी चलिए जानते हैं।
अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही शाह रुख ने साइन की थी फिल्म
शाह रुख खान ने अपने करियर की शुरुआत में कई मल्टीस्टारर फिल्में की हैं, जिनमें उनसे ज्यादा लोकप्रिय कलाकारों ने काम किया है। इन्हीं में से एक फिल्म है 5 फरवरी 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'किंग अंकल'। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ से लेकर अनु अग्रवाल और नगमा जैसे सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
यह भी पढ़ें: Valentine's Day: धर्म, परिवार और रुतबा..., शाह रुख-गौरी की लव स्टोरी में थे कई दुश्मन, SRK ने बेले खूब पापड़
किंग अंकल में शाह रुख खान ने भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस मूवी में जैकी श्रॉफ के छोटे भाई 'अनिल बंसल' का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाह रुख खान ने ये फिल्म सिर्फ अमिताभ बच्चन की वजह से साइन की थी। फिल्म के निर्देशन की कमान राकेश रोशन ने संभाली थी।