Move to Jagran APP

'पठान' के Besharam Rang गाने के विवाद के बीच शाह रुख खान ने किया कुछ ऐसा कि हर तरफ हो रही तारीफ

शाह रुख खान इन दिनों बेशर्म रंग के विवाद को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक ओर जहां फिल्म के गाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हल्ला मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर शाह रुख ने कुछ ऐसा किया कि सभी उनके अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे।

By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 16 Dec 2022 05:30 PM (IST)
Hero Image
File Photo of Shah Rukh Khan from 28th Kolkata Film Festival
नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का गाना 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) विवादों से घिरा हुआ है। दीपिका पादुकोण के भगवा रंग में मोनोकिनी पहन कर शाह रुख से रोमांस करना कई लोगों को पसंद नहीं आया। उलेमा बोर्ड और मुस्लिम संगठन ने 'पठान' का विरोध किया है। वीएचपी और आरएसएस ने तक फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' पर आपत्ति जताई है। 'पठान' के जबरदस्त विरोध के बीच लीड एक्टर शाह रुख खान 28वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अरिजीत सिंह और रानी मुखर्जी भी मौजूद रहे।

एक ओर जहां शाह रुख की फिल्म के गाने का धड़ल्ले से विरोध हो रहा है, दूसरी ओर शाह रुख ने बिना किसी की परवाह किए स्टेज पर अमिताभ और जया बच्चन के पैर छुए। शाह रुख का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

शाह रुख ने दिया ट्रोल करने वालों को जवाब

इस समारोह के कई वीडियो सामने आए हैं। सबसे ज्यादा यह वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें शाह रुख ने बिग बी और जया बच्चन के पैर छुए। किंग खान का यह विनम्र स्वभाव सभी का दिल छू रहा है। यूजर्स ने उनके इस कदम को काबिलेतारीफ बताया है। एक ट्विटर यूजर ने कहा, 'यह तारीफ के लायक है..मैं किसी एजेंडा का हिस्सा नहीं..अगर कोई भारतीय कल्चर को दिखा रहा है, तो उसकी सराहना होनी चाहिए, उसके मजहब, पॉलिटिकल कनेक्शन को देखे बिना। सरकारें आएंगी, जाएंगी, पर यह देश रहना चाहिए। उसने पैर छूने की कोशिश की।'

रानी मुखर्जी ने भी अमिताभ और जया बच्चन के पैर छुए। जितनी विनम्रता से शाह रुख ने पैर छुए और गले लगे उतनी ही विनम्रता से उन्होंने इनडायेक्ट अंदाज में ट्रोल्स को जवाब दिया।

किंग खान ने दिया मुंहतोड़ जवाब

किंग खान ने इस समारोह के मौके पर 'बेशर्म रंग' को ट्रोल और बॉयकॉट करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'दुनिया जो है नॉर्मल हो गई है। हम सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और यह बात बताने में मुझे बिलकुल भी आपत्ति नहीं है कि चाहे दुनिया कुछ भी करे, आप और मैं पॉजिटिव रहेंगे।'

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया सिनेमा को नेगेटिवली प्रभावित करता है। जबकि मेरे ख्याल से सिनेमा और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है।

यह भी पढ़ें: Besharam Rang Controversy: दीपिका पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ तक, जब फिल्मों में एक्ट्रेसेज ने पहना भगवा रंग

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: शांतनु महेश्वरी से लेकर पारथ समथान तक, इस साल टीवी के इन कलाकारों ने शुरू किया ओटीटी करियर