दक्षिण के दर्शक हिंदी फिल्मों को नहीं करते स्वीकार- वक्तव्य पर Shahid Kapoor ने दी सफाई, किया यह ट्वीट
Shahid Kapoor On South Audience शाहिद कपूर फिल्म अभिनेता है। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। अब उन्होंने दक्षिण के दर्शकों को लेकर दिए वक्तव्य पर सफाई दी है। उनकी हाल ही में फिल्म ब्लडी डैडी रिलीज हुई है।
शाहिद कपूर ने फैंस से आस्क मी एनीथिंग सेशन कब किया है?
इस पर शाहिद कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"सर आपने कहा था कि दक्षिण के दर्शक हिंदी फिल्में नहीं देखते। आप ऐसा क्यों सोचते हैं। हम अगर फिल्में अच्छी है तो देखते हैं। हमें आपकी फिल्में भी पसंद आती हैं।"
"मुझे दक्षिण भारत की फिल्में पसंद है। खास करके लॉकडाउन में मैंने कई फिल्में देखी है। मेरा सुझाव यह है कि सिनेमा यूनिवर्सल है। भारतीय आर्ट और कलाकारों में कोई बाउंड्री नहीं होना चाहिए। इसके लिए आभार और मैं आपसे प्यार करता हूं।"
"मुझे नहीं लगता है कि हमें कोई लाइन खींचने की जरूरत है। मैं यह कहना चाहता हूं कि तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के दर्शक भी हिंदी फिल्म भी देखें क्योंकि हिंदी दर्शक दिल खोलकर आपकी फिल्म एक्सेप्ट कर रही है तो आप भी हमारी फिल्म एक्सेप्ट करो तो ही तो सिनेमा ग्रो करेगा तो खुला दिल होना चाहिए। वह एक्सेप्टेंस होनी चाहिए और हर तरफ से होनी चाहिए।"