Move to Jagran APP

Shahid Kapoor को फिल्म इंडस्ट्री में किया गया था बुली, सालों बाद एक्टर ने बॉलीवुड कैम्प का खोला कच्चा चिट्ठा

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर की बहस पर अपनी राय रखी। जहां ज्यादातर सेलिब्रिटी इस मुद्दे से बचने की कोशिश करते हैं वहीं शाहिद ने खुलकर बात की। एक्टर ने बताया कि वो भी बॉलीवुड कैम्प का शिकार हो चुक हैं। यहां तक कि करियर के शुरुआती दौरा में उन्हें बुली तक किया गया था।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 28 Feb 2024 09:11 AM (IST)
Hero Image
शाहिद कपूर को बॉलीवुड में किया गया था बुली, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर बॉलीवुड में सुपरस्टार की हैसियत रखते हैं। एक्टर ने ये मुकाम अपनी मेहनत से हासिल किया है, लेकिन ये सफर उनके लिए आसान नहीं था। दिल्ली के रहने वाले शाहिद जब मुंबई पहुंचे, तो उन्हें कई बार भेदभाव का सामना करना पड़ा और ये सिलसिला सालों तक चला।

शाहिद कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में बॉलीवुड कैम्प पर निशाना साधा। एक्टर ने बताया कि उन्हें भी स्ट्रगल के दौरान बुली किया गया था।

यह भी पढ़ें- TBMAUJ Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड बिजनेस बढ़ाने में लगी शाहिद-कृति की फिल्म, 150 करोड़ पर साधा निशाना

आउटसाइडर से होती है दिक्कत

शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर की बहस को सही बताया। एक्टर ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आने वालों को परेशान किया जाता है और उन्हें काम नहीं करने दिया जाता। नेहा धूपिया को शो नो फिल्टर नेहा पर शाहिद कपूर ने कैम्प कल्चर की आलोचना की। एक्टर ने खुलासा किया कि बॉलीवुड के अंदर के लोग इंडस्ट्री में बाहरी लोगों को आसानी से स्वीकार नहीं करते हैं।

जब दिल्ली से मुंबई गए शाहिद

बॉलीवुड कैम्प कल्चर पर बात करते हुए शाहिद कपूर ने बताया कि वो अपने करियर में कभी भी किसी कैम्प कल्चर का हिस्सा नहीं रहे। एक्टर ने कहा, "शायद मुझमें किसी कैम्प का हिस्सा बनने की क्वालिटी नहीं है। मैं दिल्ली से था, जब मैं मुंबई आया तो मुझे मेरी क्लास में भी एक्सेप्ट नहीं किया गया। मैं आउटसाइडर था, क्योंकि मेरा लहजा अलग था, मेरी बोली दिल्ली वाली थी। मेरे साथ बहुत लंबे समय तक बहुत बुरा बर्ताव किया गया।"

यह भी पढ़ें- TBMAUJ Worldwide Collection: थमने को तैयार नहीं शाहिद-कृति की 'तेरी बातों...', 100 करोड़ के ऊपर पहुंचा बिजनेस

बॉलीवुड ने किया तिरस्कार

एक्टर ने आगे कहा, "हम किराए के घर में रहते थे, इसलिए हर 11 महीने में हम शिफ्ट हो जाते थे। मैं नई बिल्डिंग में जाता था, तो वहां उन लोगों से दोस्ती करने की कोशिश करता था, जो मुझे नहीं जानते थे। फिर मैं श्यामक दावर से मिला और कॉलेज गया, जहां मुझे एक्सेप्ट कर लिया गया। आखिरकार अब मेरे पास दोस्तों का अपना ग्रुप था और फिर मैं एक्टर बन गया। जब मैं इंडस्ट्री में आया तो मुझे एहसास हुआ कि यह भी एक स्कूल की तरह ही है। यहां भी बहार वाले को आसान से स्वीकार नहीं करते ये लोग, इनको बड़ी समस्या होती है के तुम आ कैसे गये अंदर। कई सालों तक आपको ये सब झेलना पड़ता है।"

शाहिद को किया गया बुली

शाहिद ने बुली किए जाने पर बात करते हुए कहा, "मुझे कैम्प कल्चर पसंद नहीं है। मुझे कोई क्रिएटिव है और किसी के साथ काम करना चाहता है, तो उसे करने दिया जाए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उसे नीचा दिखाया जाए या उसके मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया जाए। मुझे बुली होने से नफरत है, जब मैं बच्चा था, टीनएजर था और छोटा था तब मुझमें लड़ने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब अगर किसी ने मुझे बुली किया, तो मैं तुरंत मुंहतोड़ जवाब दूंगा।"