शाहिद कपूर को पहले से पता था 'शानदार' नहीं है जानदार!
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा। इस बीच फिल्म की असफलता को लेकर ब्लेम गेम भी शुरू हो गया है। 'शानदार' से शाहिद की बहन सना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, वहीं उनके पिता पंकज कपूर ने भी
By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 29 Oct 2015 11:58 AM (IST)
मुंबई। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा। इस बीच फिल्म की असफलता को लेकर ब्लेम गेम भी शुरू हो गया है। 'शानदार' से शाहिद की बहन सना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, वहीं उनके पिता पंकज कपूर ने भी इसमें एक अहम किरदार निभाया है।
धोनी के कारण अनुपम खेर को उड़ाना पड़ गई अपनी मूंछ'हैदर' जैसी बेहतरीन फिल्म देने के बाद शाहिद को इंतजार था एक बड़ी हिट का, लेकिन 'शानदार' ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शाहिद से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'वह(शाहिद) फिल्म की स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे। यह फिल्म उन्होंने प्रोड्यूसर मधु मेंटेना की वजह से की है। ये दोनों एक-दूसरे के बहुत करीबी हैं। यही वजह है कि शाहिद ने ना चाहते हुए भी एक हल्की स्क्रिप्ट की फिल्म को हां कही दी। लेकिन अब वह अपने इस फैसले से खुश नहीं हैं। क्योंकि करियर के इस मुकाम पर उन्हें एक हिट फिल्म की दरकार थी। वहीं इस फिल्म से उनके पिता पंकज कपूर की भी इमेज डाउन हो गई है।'कुणाल खेमू की आ रही है 'गुड्डू की गन', कहा-आसान नहीं ऐसी फिल्में करना
पंकज कपूर की ये लगतार तीसरी फिल्म है जो फ्लॉफ साबित हुई है। इससे पहले उनकी 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'फाइंडिंग फैनी' भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। सूत्र ने बताया, 'पंकज साहब बहुत सलेक्टिव काम करते हैं। उनकी पिछली रिलीज फिल्मों के बारे में दावा किया जा रहा था कि वो कुछ हटके होंगी। लेकिन ये फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं। इसलिए शाहिद को खुद से ज्यादा अपने पिता को लेकर दुखी हैं।'
देखिए, 'चुलबुल' अंदाज में सोनम को मनाते सलमान कोअब शाहिद अपनी अपकमिंग फिल्म 'उड़ता पंजाब' से उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसमें भी शाहिद के अपोजिट आलिया भट्ट ही नजर आएंगी।