ब्रांड वैल्यू में शाहरुख नंबर वन, धौनी तीसरे नंबर पर
ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म ने एक ऐसी स्टडी की है जिसमें साफ हो गया है कि शाहरुख खान ही बॉलीवुड के असली बादशाह हैं। दरअसल इस स्टडी में पाया गया है कि शाहरुख और रणबीर कपूर ही भारत की ऐसी हस्तियां है जिनकी ब्रांड वैल्यू 100 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा
By Monika SharmaEdited By: Updated: Tue, 04 Nov 2014 03:36 PM (IST)
मुंबई। ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म ने एक ऐसी स्टडी की है जिसमें साफ हो गया है कि शाहरुख खान ही बॉलीवुड के असली बादशाह हैं। दरअसल इस स्टडी में पाया गया है कि शाहरुख और रणबीर कपूर ही भारत की ऐसी हस्तियां है जिनकी ब्रांड वैल्यू 100 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा है।
भारतीय क्रिकेट के कप्तान एम एस धौनी और उप कप्तान विराट कोहली इनसे पीछे हो गए हैं। धौनी की ब्रांड वैल्यू 7.2 करोड़ डॉलर यानि 441 करोड़ रुपये है। भारत में टॉप 15 सिलेब्रिटी ब्रैंड्स की टोटल वैल्यू 82 करोड़ डॉलर यानि 5025 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है। हुंडई, नैरोलैक पेंट्स और रॉयल स्टैग विस्की सहित 10 से ज्यादा जानेमाने ब्रैंड्स के एंडोर्समेंट के साथ शाहरुख देश के सबसे मूल्यवान हस्ती हैं। उनकी ब्रैंड वैल्यू 16.5 करोड़ डॉलर यानि 1000 करोड़ डॉलर है। अमेरिकन अप्रेजल की रिपोर्ट में ब्रैंड वैल्यू की गणना संबंधित सिलेब्रिटी की प्रतिष्ठा और ऐंडोर्समेंट्स से इनकम पैदा करने की उसकी क्षमता के आधार पर आंकी गई है। इस तरह ऐवरेज ऐन्युअल ऐंडोर्समेंट रेवेन्यू निकाली गई और इसमें टैक्स सहित दूसरी जरूरी लागत को घटा दिया गया है।
अमेरिकन अप्रेजल इंडिया के एमडी वरुण गुप्ता ने कहा, 'संबंधित सिलेब्रिटी के दमखम वाले क्षेत्र में उसके प्रदर्शन के आधार पर ब्रैंड वैल्यू में काफी बदलाव आया।' उन्होंने कहा कि हो सकता है कि क्रिकेट फील्ड में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने का असर धोनी की ब्रैंड वैल्यू पर पड़ा हो। रिपोर्ट में कहा गया कि टॉप 15 सिलेब्रिटीज ने 2013-14 में 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा ऐंडोर्समेंट फीस ली। इसकी टॉप 10 रैंकिंग में केवल तीन महिलाएं: ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कट्रीना कैफ और करीना कपूर रहीं। क्रिकेटर विरोट कोहली की वैल्यूएशन सलमान खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन से ज्यादा रही।