Pathaan: टिकट के दाम कम होने पर फिर पठान देखना चाहते हैं शाहरुख, थिएटर में जाने के लिए रखी ये मांग
पठान डे पर फिल्म के मेकर्स ने इसे सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म के टिकट के दाम घटाकर आज के लिए 110 रुपए कर दिए हैं। अब शाहरुख ने रिएक्ट किया है और थिएटर जाने से पहले यश राज फिल्म्स के सामने एक मांग रख दी है।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 17 Feb 2023 02:52 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan: शाहरुख खान स्टारर पठान ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार छाप छोड़ी है। फिल्म बॉलीवुड की सबसे ब्लॉकबस्टर्स फिल्मों में से एक बन गई है। दुनियाभर में पठान ने 970 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जिसके बाद फैंस के लिए यश राज फिल्म्स ने शुक्रवार को पठान डे सेलिब्रेट करते हुए टिकट के दाम कम करके 110 रुपए कर दिए हैं। अब ट्विटर पर एक फैन को रिप्लाई करते हुए शाहरुख ने टिकट के प्राइज कम होने पर इस फिल्म को फिर देखने की बात कही है। साथ ही शाहरुख ने फ्री पॉपकॉर्न भी मांगे हैं।
फैन के ट्वीट पर शाहरुख ने किया मजेदार रिप्लाई
शाहरुख के एक फैन ने ट्विटर पर पठान के टिकट का प्राइस 110 होने की खुशी जताते हुए ट्वीट किया, 'पठान के 17 फरवरी 2023 को सभी शोज 110 रुपए में'। फैन ने इस पोस्ट पर शाहरुख को भी टैग किया। जिसे शेयर करते हुए एक्टर ने इसके जवाब में लिखा, 'ओह.. ओह... अब तो फिर देखनी पड़ेगी। आपने कितनी अच्छी चीज की है थैक्यूं। यशराज फिल्म्स क्या आप मेरे लिए फ्री पॉपकॉर्न भी अरेंज कर सकते हैं! नहीं??'
Oh oh ab toh phir dekhni padhegi. What a good thing to do. Thank u @yrf Can u arrange some free popcorn also! No?? https://t.co/IcRdfIW9gQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 16, 2023
ट्विटर पर शाहरुख रहते हैं एक्टिव
पठान की रिलीज के पहले से ही शाहरुख ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं। शाहरुख बीच-बीच में अपने फैंस के साथ ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन भी करते हैं। इस दौरान उनके फैंस उनसे अपने सवाल करते हैं जिसे शेयर करते हुए शाहरुख उनके मजेदार जवाब देते हैं।बता दें कि पठान ने थिएटर्स में 19 दिनों से अपनी पकड़ बनाई हुई है। फिल्म अबतक वर्ल्डवाइड 970 करोड़ रुपए की ब्लॉकबस्टर कमाई करने के बाद भी थिएटर्स में अपने कदम जमाए हुए हैं।यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: फैंस के सिर पर चढ़ा रैपर का क्रेज, विराट कोहली के बाद एमसी स्टैन ने तोड़ा शाह रुख खान का रिकॉर्ड