कैसे होती है हॉरर फिल्मों की शूटिंग? Shaitaan के BTS वीडियो में आसानी से देखें एक-एक सीन
Shaitaan फिल्म की चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है। अजय देवगन आर माधवन और ज्योतिका की इस सुपरनेचुलर हॉरर थ्रिलर इस समय सिनेमाघरों में कमाल दिखा रही है। इस लेख में हम आपको शैतान के पर्दे की पीछे की कहानी की बतानी जा रहे हैं जिससे आपको ये जानकारी मिलेगी कि किस तरह से इस फिल्म की शूटिंग को किया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शैतान फिल्म का बोलबाला इस समय हर तरफ जारी है। अजय देवगन, आर माधवन (R Madhavan) और ज्योतिका स्टारर इस हॉरर थ्रिलर मूवी ने डर की एक नई परिभाषा कायम करते हुए सफलता हासिल कर ली है। रिलीज के पहले सप्ताह में सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक शैतान (Shaitaan) ने अपना दबदबा कायम रखा है।
इस बीच मेकर्स की तरफ से शैतान का बीटीएस वीडियो भी जारी कर दिया गया है। जिसके जरिए आप इस फिल्म के पर्दे के पीछे की कहानी की जान पाएंगे। साथ ही आपको ये मालूम पड़ेगा कि आखिरकार किस तरह से शैतान की शूटिंग को किया गया।
ऐसे तैयार हुई फिल्म शैतान
डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बनी शैतान की शूटिंग की अधिकांश सीन्स की शूटिंग को एक ही लोकेशन पर किया गय है। जिसका अंदाजा आप इसके बीटीएस (BTS) वीडियो के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। गुरुवार को जियो स्टूडियोज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शैतान का बीटीएस वीडियो रिलीज किया है।इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह मेकर्स ने इस फिल्म को शूट किया है। फिल्म का केंद्र बिंदु जानकी बोदीवाला के साथ कैसे हॉरर सीन्स को फिल्माया गया है। दूसरी तरफ अजय देवगन और ज्योतिका ने शैतान के लिए अपना शत प्रतिशत दिया।
इसके अलावा आर माधवन शैतान बनने के लिए क्या-क्या तैयारियां की है, वो सब आपको इस वीडियो में मिल जाएगा। इस समय फिल्म में आर माधवन की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। नेगेटिव रोल में उन्होंने अपनी पूरी छाप छोड़ी है।