Shaitaan Twitter Review: महाशिवरात्रि पर सिनेमाघरों में आ धमका 'शैतान', जाने दर्शकों को कैसी लगी अजय की फिल्म
Ajay Devgn और R Madhavan स्टारर फिल्म शैतान महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दर्शकों के हवाले हो चुकी है। सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म में पहली बार इन दो सुपरस्टार्स की जोड़ी फैंस को देखने को मिली। 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शैतान की इस खास मौके पर जीत हुई या हार जानिये दर्शकों का क्या है रिएक्शन।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जिस पल का अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस को बेसब्री से इंतजार था, फाइनली वजह आ चुका है। उनकी सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म 'शैतान'(Shaitaan Release) आठ मार्च को महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अजय देवगन एक लंबे अरसे बाद हॉरर शैली के साथ अपने दर्शकों के बीच आए हैं।
इस फिल्म में भी अजय देवगन अपने परिवार के लिए लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दृश्यम में उनकी लड़ाई जहां आम इंसान से थी, तो वहीं शैतान में उनकी जंग काली शक्तियों से हैं।
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग तो काफी अच्छी हुई थी, लेकिन अब ये मूवी दर्शकों के हवाले हो चुकी है। इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो थिएटर से देखकर बाहर आए दर्शकों ने सोशल मीडिया पर 'शैतान' पर अपना फैसला सुना दिया है।
दर्शकों को कैसी लगी अजय देवगन की 'शैतान'
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन बहुत बड़े भोले भक्त हैं। शैतान की कहानी भी बुराई पर अच्छाई की जीत पर आधारित है। ऐसे में एक्टर ने इस पावन दिन पर अपनी फिल्म दर्शकों के हाथों सौंपी है, जिसे देखने के बाद उन्होंने एक्स अकाउंट (Twitter) पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है।
यह भी पढ़ें: Shaitaan Review: आरम्भ है प्रचंड... उसके बाद लड़खड़ा गई 'शैतान', पढ़िए कहां चूकी अजय देवगन और माधवन की फिल्म?
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, "हर कोई अजय देवगन और आर माधवन की एक्टिंग की सराहना कर रहा है, ब्लॉकबस्टर आ रही है"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "शैतान बहुत ही अच्छी फिल्म है। आर माधवन जब-जब स्क्रीन पर आ रहे थे, तो मुझे बस ये लग रहा था कि कोई शैतान को मारे, इतना पावरफुल रोल था। इस फिल्म को आप इंटेंस सीन और बैकग्राउंड स्कोर के लिए थिएटर में देख सकते हैं"।