Shakira Tax Fraud: टैक्स धोखाधड़ी मामले में फंसी पॉप स्टार शकीरा, चुकानी होगी करोड़ों की रकम, जेल जाने की नौबत
Shakira Tax Fraud शकीरा पर टैक्स चोरी के लगे ये आरोप साल 2012 से लेकर 2014 के बीच के है। क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार स्पेनिश अधिकारियों ने दावा किया है कि शकीरा ने 2012 से 2014 के बीच आधे से ज्यादा वक्त स्पेन में बिताया है। इसलिए उन्हें देश में टैक्स का भुगतान करना चाहिए था भले ही उनका आधिकारिक घर बहामास में है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 20 Nov 2023 08:58 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोलंबियन पॉप सिंगर शकीरा एक ग्लोबल स्टार हैं। पिछले काफी समय से सिंगर अपने टैक्स फ्रॉड केस को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस केस में शकीरा अब तक खुद को बेगुनाह बताती रही थीं, लेकिन सोमवार को वो सेटलमेंट के लिए राजी हो गई। वहीं, अब शकीरा को स्पेन की सरकार को करोड़ों की मोटी रकम चुकानी होगी, जिससे अब तक वो बचती आई थीं।
टैक्स धोखाधड़ी मामले में सोमवार को शकीरा को बार्सिलोना की अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा गया। इस दौरान सिंगर स्पेनिश अधिकारियों के साथ एक समझौता के लिए मान गईं।
यह भी पढ़ें- Tiger 3: कटरीना कैफ, सलमान खान की जगह इस एक्टर संग देखना चाहती हैं जोया की जोड़ी, कहा- 'कमाल होगी केमिस्ट्री'
क्या है पूरा मामला ?
शकीरा पर टैक्स चोरी के लगे ये आरोप साल 2012 से लेकर 2014 के बीच के है। क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश अधिकारियों ने दावा किया है कि शकीरा ने 2012 से 2014 के बीच आधे से ज्यादा वक्त स्पेन में बिताया है। इसलिए उन्हें देश में टैक्स का भुगतान करना चाहिए था, भले ही उनका आधिकारिक घर बहामास में है।
शकीरा को मिली क्या सजा ?
शकीरा और उनकी लीगल टीम अब तक इन आरोपों को झूठा बताती आ रही थी, लेकिन सोमवार को सिंगर जुर्माना भरने के लिए मान गईं। एग्रीमेंट के अनुसार, शकीरा को निलंबित 3 साल की जेल की सजा और लगभग 63 करोड़ 73 लाख 15 हजार रुपये (7 मिलियन यूरो) का जुर्माने की सजा मिली है।