कार एक्सीडेंट से Shakti Kapoor को मिली 'कुर्बानी', गुस्से में फिरोज खान को अपशब्द बोल गए थे 'क्राइम मास्टर गोगो'
अंदाज अपना-अपना के विलेन क्राइम मास्टर गोगो के रूप में शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) को काफी जाना जाता है। लेकिन इससे पहले वह 1980 में आई फिरोज खान की कुर्बानी (Qurbani) में खलनायक विक्रम सिंह का भी किरदार निभा चुके थे। आइए जानते हैं कि कैसे एक कार एक्सीडेंट की वजह से फिरोज की फिल्म में शक्ति की एंट्री हुई थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी फिएट कार को लेकर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) मुंबई के लिंक रोड से जा रहे थे। क्योंकि संघर्ष के दौर में काम के लिए उन्हें किसी को अपना पोर्टफोलियो देना था। पीछे से एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। गुस्से में तिलमिला कर शक्ति अपनी गाड़ी से उतरे और सामने वाले को अपशब्द बोलते हुए आगे बढ़े कि तभी देखा विनोद खन्ना और फिरोज खान (Feroz Khan) उस मर्सिडीज कार में से बाहर निकलते हैं और ये देखकर शक्ति कपूर हैरान हो जाते हैं। इसके बाद क्या हुआ आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
कार एक्सीटेंड से चमकी किस्मत
राजा बाबू का नंदू हो या फिर या फिर अंदाज अपना-अपना का क्राइम मास्टर का गोगो, अभिनेता शक्ति कपूर ने कॉमेडी से लेकर खलनायक के हर एक किरदार में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है। 71 वर्षीय शक्ति कपूर को फिरोज खान फिल्म कुर्बानी में विलेन विक्रम सिंह का किरदार निभाने के लिए भी जाना जाता है। ये रोल उनको एक कार एक्सीडेंट की वजह से मिला था। ये भी पढ़ें- Zeenat Aman की लापरवाही पर फिरोज खान ने काट ली थी फीस, एक्ट्रेस को एक गलती पर देनी पड़ी पैसों की 'कुर्बानी'
जब मुंबई के लिंक रोड पर शक्ति कपूर और फिरोज खान की कार आपस में टकरा गईं तो उस दौरान शक्ति ने गुस्सा भूलकर फिरोज जी को अपना परिचय दिया और बताया था कि वह पुणे फिल्म संस्थान से पढ़े हैं और काम की तलाश में हैं, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ में शायद शक्ति की आवाज गुम हो गई।
फिर एक दिन शक्ति एक्ट्रेस डेजी ईरानी के घर पहुंचे, जो उन्हें अपना मुंहबोला भाई मानती थीं। डेजी के पति के.के. शुक्ला एक मशहूर फिल्म लेखक थे और वह उस वक्त फिरोज खान की कुर्बानी की कहानी लिख रहे थे। उन्होंने शक्ति से कहा मैं एक मूवी लिख रहा हूं, लेकिन उसमें तेरा रोल मुश्किल होगा, क्योंकि फिरोज साहब को उस यक्ति की तलाश जिसकी कार से उनका एक्सीटेंड हुआ था।